पंचकूला हिंसा: 7 दिसंबर तक बढ़ी हनीप्रीत की न्यायिक हिरासत

0
327

पंचकूला में 25 अगस्त को हुए दंगों की आरोपी और बाबा गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत पंचकूला के सीजेएम कोर्ट पंचकूला में पेशी हुई.  इस पेशी में हनीप्रीत सहित अन्य आरोपी सीजेएम कोर्ट पंचकूला में अम्बाला जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश  हुए.

अदालत ने हनीप्रीत की न्यायिक हिरासत को बढाया और इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 दिसंबर को होगी. आपको बता दे कि अगली सुनवाई में हनीप्रीत और इस मामले के अन्य आरोपी व्यक्तिगत तौर पर होगी सीजेएम कोर्ट पंचकूला में पेश  होंगे. अगली सुनवाई पर पुलिस द्वारा पुटअप किए गए चालान की कॉपी हनीप्रीत को दी जाएगी.

पंचकूला में हुए दंगो को लेकर एफआईआर नंबर 345 में हनीप्रीत सहित कई आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में गिरफ्तार राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत, सुरिंदर धीमान सीजेएम कोर्ट में विडिओ कांफ्रेंसिंग से  हुए.

बचाव पक्ष के वकील सुरेश रोहिला ने बताया कि हनीप्रीत सहित अन्य आरोपी सीजेएम कोर्ट पंचकूला में अम्बाला जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए हैं. उन्होंने बताया कि और इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 दिसंबर को होगी.