अमृतसर। छोटे-छोटे मसलों पर सियासी रोटियां सेंकने वाले कुछ संगठन अब इस बात को प्रचारित करने की कोशिश कर रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या मामले में दोषी जगतार सिंह हवारा को जेल में कथित तौर पर परेशान किया जा रहा है। इन संगठनों ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हवारा को छुड़ाने के लिए माहौल बनाना शुरू कर दिया है।
भारत में सरबत खालसा का समर्थन करने वाले संगठनों के साथ विदेश के कुछ सिख संगठनों ने भी हवारा को जेल से बाहर निकलवाने के लिए अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए अब मानवाधिकारों के हनन को आधार बनाया जा रहा है। सिख फार जस्टिस नामक संगठन इसमें विशेष भूमिका निभा रहा है। इस संगठन द्वारा हवारा की ओर से लिखा एक पत्र जारी किया गया है जिसमें जेल में उसे परेशान करने का आरोप है। इस मुद्दे पर सिखों को एकजुट करने के लिए अमेरिका व कनाडा के गुरुद्वारा साहिबों की एक संयुक्त कमेटी भी बनाई गई है।
सुरक्षा एजेंसियां हवारा के पत्र की जांच करें
दूसरी तरफ नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन के अध्यक्ष एडवोकेट गगन दीप भाटिया और महासचिव राजङ्क्षवदर राजा ने कहा कि कुछ संगठन पंजाब की शांति को भंग करना चाहते हैं। इसलिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इस मामले में हस्तक्षेप करके प्रचारित किए जा रहे उस पत्र की जांच करनी चाहिए कि क्या हकीकत में हवारा ने ही उसे लिखा है।