बिहार-झारखंड के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में एक बार फिर लालू यादव की सजा का ऐलान शुक्रवार तक के लिए टल गया है. कोर्ट ने गुरुवार को अंग्रेजी के अक्षर A से K तक से शुरू होने वाले नाम के दोषियों की सजा पर सुनवाई की. L से Z तक के नाम वाले दोषियों की सजा पर शुक्रवार को सुनवाई होगी.
जस्टिस शिवपाल सिंह ने सुनवाई के दौरान लालू यादव से पूछा कि आपको कोई परेशानी तो नहीं है. जवाब में लालू यादव ने कहा- नहीं सर कोई परेशानी नहीं. इसके अलावा जज ने कहा कि कोर्ट में कोई नारेबाजी नहीं होनी चाहिये. इसपर लालू यादव ने कोर्ट को आश्वस्त कराया कि कोई नारेबाजी नहीं होगी. लालू यादव ने जज से अनुरोध करते हुए कहा कि वीडियो कॉफ्रेंसिंग से पेश नहीं कराइए. कोर्ट रूम में जज से उन्होंने कहा, ‘देखिएगा कि हम कहां दोषी हैं.’
कोर्ट में लालू यादव ने कहा हम भी वकील हैं. हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में रजिस्टर्ड वकील हैं. साथ ही उन्होंने कोर्ट में माजाकिया लहजे में कहा कि जेल में बहुत ठंड है, आप दिमाग कूल रखिएगा तो सब ठीक होगा. जज ने कहा हम बिल्कुल कूल हैं.
कोर्ट में लालू यादव काफी मजाकिया लहजे में दिखे. इसके अलावा उन्होंने जज से मजाकिया लहजे में कहा कि जज साहब कुछ किन्नर भी जेल में बंद है. जज ने हंसते हुए लालू यादव से कहा पुरुष हैं या महिला.
सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को दोषी ठहराया है. दोषी करार दिए जाने के कुछ ही देर बाद उन्हें रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में रखा गया है.
इसी मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को कोर्ट ने बरी कर दिया गया है. 23 दिसंबर को कोर्ट ने चारा घोटाला केस में फैसला सुनाया और लालू समेत 16 आरोपियों को दोषी करार दिया. जबकि सात को बरी कर दिया गया.