विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को पासपोर्ट सेवा में एक बडी राहत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पासपोर्ट सेवा को गांव के अंतिम व्यक्ति तक आसानी से उपलब्ध करवाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। देश में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की घोषणा करते हुए सुषमा ने कहा उनकी सरकार ने पासपोर्ट सेवा के लिए नागरिक केंद्रित योजना चलाने की कोशिश कर रही है।
पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया हुई आसान
सुषमा स्वराज ने आगे कहा, हम पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया को आसान करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। इस दिशा में लगातार सुधार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में पासपोर्ट के अंतिम पेज को प्रिंटिंग करने की प्रक्रिया को खत्म करने का निर्णय लिया गय़ा था इससे सुधार प्रक्रिया में काफी मदद मिली।
8 से कम उम्र के बच्चे और वरिष्ठ नागरिकों के लिए राहत
स्वराज ने आगे कहा कि उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों और 8 साल से कम उम्र के बच्चों के पासपोर्ट आवेदन शुल्क में 10 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि देश की पासपोर्ट सेवा केंद्र ने पिछले साल 19 फीसदी अधिक पासपोर्ट आवेदन पर काम किए थे जो पिछले कई सालों की तुलना में कहीं ज्यादा थे। बताया कि देश में 236 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिस के सहयोग से पासपोर्ट सेवा को बड़े पैमाने पर विस्तार देने की योजना बनाई गई थी। पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र (पीओपीएसके) के रूप में इस योजना का एक हिस्सा था।