नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारत में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा-
स्वच्छता बढ़ाने में नरेंद्र मोदी नेतृत्व और भारत सरकार का अहम योगदान है। अब स्वच्छ भारत कोसफल बनाने का वक्त है।
पहले भी कर चुके हैं मोदी सरकार की तारीफ
यह पहला मौका नहीं है जब बिल गेट्स ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की हो। इससे पहले भी वे मोदी की तारीफ कर चुके हैं।उन्होंने न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था- स्वच्छता की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए भारत सरकार को बधाई देनी चाहिए। भारत में कुपोषण का दर काफी अधिक है। इससे वहां बच्चों की मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास नहीं हो पा रहा।
The leadership of @narendramodi and the Indian government has played an important role in improving sanitation. Now is the time to build on the success of @swachhbharat. https://t.co/HKXapJxQ3x
— Bill Gates (@BillGates) October 9, 2018
अप्रैल 2017 में गेट्स ने एक ब्लॉग में लिखा था कि मोदी द्वारा पिछले तीन वर्षों में स्वच्छता और खुले में शौच को लेकर जो कदम उठाए गए हैं, वे काफी सराहनीय हैं। उन्होंने ऐसी समस्या को उठाया, जिसके बारे में हम सोचना भी पसंद नहीं करते।
2014 में शुरू हुआ था स्वच्छता अभियान
मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 2 अक्टूबर 2014 कोभारत में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। सरकार का दावा है कि इसके तहत अब तक देश में 8 करोड़ से ज्यादा टॉयलेट बन चुके हैं। वहीं, 5 लाख से ज्यादा गांव खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today