Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

9 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री पिछले साल 7% बढ़ी, रेडी टू मूव फ्लैट्स की मांग ज्यादा

0
294

नई दिल्ली. बीते साल 9 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में 7% की बढ़ोतरी हुई। रेडी टू मूव और निर्माण पूरा होने के करीब वाले फ्लैट्स की मांग ज्यादा रही। जनवरी से दिसंबर (2018) तक 2.15 लाख घर बिके। डेटा एनालिसिस फर्म प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट में ये आंकड़े सामने आए।

शहर 2018 में घरों की बिक्री (यूनिट) बढ़ोतरी/कमी
चेन्नई 14,920 40%
मुंबई 22,413 22%
बेंगलुरु 38,525 19%
पुणे 49,706 16%
कोलकाता 14,166 14%
हैदराबाद 15,486 -17%
गुरुग्राम 9,425 -16%
नोएडा 3,828 -5%
ठाणे 46,347 -2%

अनसोल्ड स्टॉक में 10% कमी आई
प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट के मुताबिक नए घर लॉन्च होने की संख्या में पिछले साल 22% गिरावट दर्ज की गई। बीते साल 1.46 लाख नए घर लॉन्च किए गए। साल 2017 में ये संख्या 1.87 लाख थी। नए घरों की सप्लाई घटने और मांग बढ़ने की वजह से बिना बिक्री के स्टॉक में 10% कमी आई।

प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स नाइट फ्रैंक के मुताबिक साल 2018 में घरों की बिक्री में 6% का इजाफा हुआ। जेएलएल इंडिया के मुताबिक 7 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 47% बढ़ी। एनारॉक के मुताबिक 7 शहरों में 16% का इजाफा हुआ। प्रॉपटाइगर के मुताबिक 9 बड़े शहरों में घरों की बिक्री में 25% बढ़ोतरी दर्ज की गई। इन फर्मों के आंकड़ों में अंतर इसलिए आया क्योंकि ये अलग-अलग शहरों के आधार पर रिपोर्ट तैयार करती हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Housing sales up 7percent in 2018 in 9 major cities, new supply falls 22 percent says Report