Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

निगम क्षेत्र में बड़े प्रोजेक्ट पर काम करें अधिकारी- आयुक्त आयुष सिन्हा

0
9

निगम क्षेत्र में बड़े प्रोजेक्ट पर काम करें अधिकारी- आयुक्त आयुष सिन्हा
– ऐसे प्रोजेक्ट बनाए जिससे मानेसर निगम नजीर पेश कर सके
– निगम के बनाए 9 यूजीटी में जल्द जीएमडीए पानी देगा
– निगम की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों की ली प्रगति रिपोर्ट
– जीएमडीए, एचएसआईआईडीसी विभागों से कॉर्डिनेट करके निकाला जाएगा समाधान

20 मई, मानेसर।

नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि जनहित में ऐसे बड़े प्रोजेक्ट बनाने की संभावनाएं तलाशें जिससे मानेसर निगम पूरे प्रदेश में नजीर पेश कर सके। अनियमित काॅलोनियों में काम करने की बजाय उन काॅलोनियों को अधिकृत करवाने की दिशा में काम करें।
आयुक्त आयुष सिन्हा ने मंगलवार को निगम के इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। आयुक्त ने कहा कि मानेसर निगम क्षेत्र में आॅडिटोरियम, ओपन ऐयर थियेटर, कन्वेंशन सेंटर, बायो डायवर्सिटी पार्क आदि की संभावनाएं तलाशें। वार्ड पार्षदों की ओर से आने वाले कार्यों की सूची को प्राथमिकता से लिया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर भी तुरंत काम शुरू किया जाए। इस दौरान अधिकारियों ने दोनों डिविजन में चल रहे विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति से आयुक्त को अवगत कराया। आयुक्त ने कहा कि जो काम लगभग पूरे हो चुके हैं उनका हैंडओवर लेकर निगम क्षेत्रवासियों को सौंपे। इसके अलावा जिन कार्यों में अन्य विभाग जैसे जीएमडी, एचएसआईआईडीसी आदि से एनओसी लेनी है, उनका भी जल्द समाधान किया जाए। निगम अधिकारियों ने बताया कि निगम की ओर से फिलहाल 11 यूजीटी बनाए जा चुके हैं, जिनमें से दो यूजीटी से पानी की सप्लाई की जा रही है। अन्य में पानी की सप्लाई के लिए जीएमडीए से लगातार संपर्क किया जा रहा है। निगम क्षेत्र में बने कम्युनिटी सेंटर और सामुदायिक चौपालों का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि जिन ठेकेदारों ने सिविल के कामों को समय पर पूरा नहीं किया उन्हें नोटिस दें व जो काम पूरे हो चुके हैं उनके सैंपल जांच करवाकर यदि तय मानकों से कम गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, तो उनपर नियमानुसार पैनल्टी लगाई जाए।
बैठक में एक्सईएन तुषार यादव, मनदीप धनखड़, निजेश, एसडीओ अनिल मलिक, अमन राठी, विपिन बूरा, संजोग शर्मा, विकास शर्मा, अनिल कुमार सहित इंजीनियरिंग विंग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।