
दैनिक भास्कर
Jun 01, 2020, 08:05 AM IST
झज्जर. रेप के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी 4 दिन से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। रविवार को बादली से गिरफ्तार करने के बाद महिला थाना पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। यहां से न्यायिक हिरासत में जेल जाने के डर से वह पुलिस की जिप्सी से बीच रास्ते में लघुशंका के बहाने उतर गया। तभी सामने से आ रहे कैंटर के आगे कूद गया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा वाकया बहादुरगढ़ महिला थाने का है।
बहादुरगढ़ निवासी एक महिला ने 26 मई को बहादुरगढ़ महिला थाने में शिकायत दी थी। इसमें बताया कि वह बहादुरगढ़ की जिस कंपनी में मार्केटिंग का काम करती है, उसी कंपनी में भिवानी के सांगवान गांव निवासी बलजीत काम करता है। आरोप है कि उसने उसका रेप किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर बलजीत की तलाश शुरू कर दी। हालांकि बलजीत 4 दिन से पुलिस से छुपता घूम रहा था। महिला थाना पुलिस की टीम ने उसे रविवार सुबह बादली एरिया से काबू कर लिया। उसे अदालत में पेश किया। यहां उसे जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए गए। इसके बाद महिला थाने की जीप में एसपीओ और मामले की जांच अधिकारी महिला एसआई आरोपी को जेल छोड़ने बहादुरगढ़ से रवाना हो गए। शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस की टीम जब गुरुग्राम रोड पर सूराह गांव के पास पहुंची। तभी बलजीत ने तबीयत खराब होने और लघुशंका करने की बात जीप ड्राइवर से कही। तब आरोपी को जीप से उतर जाने की इजाजत दे दी, लेकिन पुलिस कर्मियों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह आत्महत्या कर लेगा। पुलिस टीम जब तक कुछ समझती तब तक बलजीत ने सड़क किनारे से दौड़ लगा दी। पुलिस के सामने ही कैंटर के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। यह घटनाक्रम देख कैंटर चला रहे ड्राइवर भी सकपका गया। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अधिकारी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।