पंचकूला.सीएम मनोहर लाल ने वीरवार को सेक्टर-1 में 34.8 करोड़ रुपए से बने 107 कमरे वाले पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस का उद्घाटन किया। सेक्टर-19 औरइंडस्ट्रियल एरिया के बीच बनने वाले रेलवे अंडरब्रिज (आरओबी) का नींव पत्थर रखा।
सीएम ने कहा कि पंचकूला में 35 एकड़ जमीन में बनने वाले आयुर्वेदिक कॉलेज का नींव पत्थर रखा जाएगा। पंचकूला काे मेडिसिटी व एजुसिटी के तौर पर डेवलप किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेस्ट हाउस में चंडीगढ़ किसी कार्य से आनेे वाले आम आदमी के साथ-साथ अफसरों और कर्मचारियों के ठहरने की सुविधा मिलेगी।
पीडब्ल्यूडी के अफसरों को जल्द चार्ज फाइनल कर 15 दिन में ऑनलाइन बुकिंग सर्विस शुरू करने को कहा है। मंत्री राव नरबीर ने कहा कि कोशिश रहेगी कि रेस्ट हाउस में चार्ज नॉर्मल रहें। 15 फरवरी के बाद से रेस्ट हाउस की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। इसके बाद कोई भी यहां पर रूम बुक कराने के अलावा 60 लोगों की सीटिंग वाला कॉन्फ्रेंस हॉल और 225 लोगों की सीटिंग वाला मिनी ऑडिटोरियम बुक करा सकेगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से निर्धारित किए चार्ज देने होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today