फरीदाबाद.सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की खेल नीति की बदौलत ही कॉमनवेल्थ खेलों में देश के 66 मेडल में से हरियाणा के खिलाड़ियों ने 22 मेडल जीते हैं। सरकार ने नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया है। इसके तहत जल्द ही 300 खिलाड़ियों को नौकरी दी जाएगी।
सीएम ने कहा कि आलम यह है कि प्रदेश सरकार की खेल नीति का अनुसरण अब दूसरे प्रदेशों की सरकारें भी कर रही हैं। सीएम शुक्रवार को यहां सेक्टर-86 में स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ करने आए थे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा व दिल्ली की लड़कियों के क्रिकेट मैच का शुभारंभ भी किया।
इस दौरान सीएम ने कहा कि फरीदाबाद में कई क्षेत्रों में विकास हुआ है और यहां खेलों जैसी गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। यह युवा पीढ़ी के लिए हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा प्रदेश में वर्ष 2015 में सरकार ने खेल नीति बनाई थी। उससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिल रहे हैं।
खेल नीति के अनुसार ही प्रदेश में जगह-जगह राष्ट्रीय व जिलास्तरीय खेल स्टेडियमों को मजबूत बनाया गया है। एक हजार गांवों में व्यायामशालाएं खोली गई है। जहां एक-एक योग शिक्षक की नियुक्ति भी की गई है। उन्होंने कहा कि स्टेडियमों में खेल के अनुसार अधिक से अधिक कोच उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
सीएम ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को 6 करोड़ रुपए की राशि दी जाती है। खेल नीति के अनुसार ही प्रदेश में 8 हजार 363 खिलाड़ियों को 242 करोड़ रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी गई है। उन्होंने कहा कि गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्रांज मेडल के अलावा कॉमनवेल्थ गेमों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को कैश राशि सरकार द्वारा दी गई है। गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार में एचपीएस, बी क्लास, सी क्लास नौकरियों में आरक्षण दिया गया है।
हरियाणा में साढ़े पांच सौ खेल नर्सरियां बनाई गईं :सीएम ने कहा कि स्कूलों में भी 6 से 12 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को खेल के अधिक अवसर देने के लिए साढ़े पांच सौ खेल नर्सरियां बनाई हैं। इनमें खेलने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने ग्राउंड पर जाकर टॉस कर हरियाणा व दिल्ली की लड़कियों के क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया।
हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा के 52 साल के इतिहास में पहली बार एनसीआर के क्षेत्र में समग्र विकास के लिए सीएम लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने विकास की नीति बनाकर उसे क्रियान्वित करने का काम किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today