रोहतक/कुरुक्षेत्र/सिरसा | हरियाणा में 22 साल बाद 17 अक्टूबर को होने जा रहे छात्र संघ चुनाव पर विवाद शुरू हो गया है। शुक्रवार को प्रदेशभर में अलग-अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के बाहर छात्र संगठनों ने प्रत्यक्ष चुनाव की मांग करते हुए प्रदर्शन किए। वहीं, रोहतक यूनिवर्सिटी और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को भगाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। रोहतक में आंसू गैस भी छोड़ी गई है। कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। इन चुनावों का प्रदेश के 11 छात्र संगठनों ने बहिष्कार का एलान किया है।
कहीं गेट बंद किया तो कहीं रोका गया रास्ता
<img src=\"images/bulletblack.png\"रोहतक . एमडीयू के गेट नंबर-1, जाट कॉलेज, नेकीराम कॉलेज और राजकीय महाविद्यालय के बाहर छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। एमडीयू का रास्ता बंद कर देने से विवाद शुरू हुआ।
<img src=\"images/bulletblack.png\"सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (सीडीएलयू), नेशनल कॉलेज और वूमेन कॉलेज के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन किया। सीडीएलयू में छात्रों ने अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन यूनिवर्सिटी के गेट बंद कर दिए गए। वहीं दूसरे कॉलेजों के बाहर भी छात्रों ने गेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
<img src=\"images/bulletblack.png\"कुरुक्षेत्र विवि में प्रदर्शन कर रहे छात्र संघर्ष समिति के सदस्यों ने सुबह 10.30 बजे यूनिवर्सिटी के गेट-3 पर ताला लगा दिया। वे वहां बैठकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र नेता नहीं माने।
अप्रत्यक्ष चुनाव के खिलाफ छात्र, पुलिस ने पीटा-आंसू गैस के गोले दागे
रोहतक की एमडीयू की तस्वीर।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today