हिसार। प्रदेश के यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में छात्र संगठन चुनाव 17 अक्टूबर को कराए जाएंगे। मगर सेल्फ फाइनेंस बीएड और इंजीनियरिंग कॉलेजों में चुनाव नहीं होंगे। ऐसे में इंजीनियरिंग और बीएड के विद्यार्थी छात्र संघ के चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
दरअसल, मंगलवार दोपहर तक छात्र चुनाव की डेट को लेकर असमंजस की स्थिति रही, क्योंकि हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने चुनाव के लिए सभी कॉलेजों को सूचना जारी कर दी कि चुनाव 17 अक्टूबर को कराए जाएंगे। मगर कुछ देर बाद ईमेल आई कि चुनाव की सूचना गलत थी।
हालांकि विभाग ने कुछ देर बाद फिर से सूचना जारी कर कहा कि 17 अक्टूबर को ही चुनाव कराए जाएंगे। विभाग के चुनाव के लेटर को पहले प्रदेश की यूनिवर्सिटी को भेजा जाना था, मगर इसे सीधे कॉलेजों को जारी कर दिया था। इसके बाद विभाग ने 13 यूनिवर्सिटी को चुनाव की सूचना जारी की।
छात्र संघ चुनाव की डेट दूसरी बार जारी हुई है। पहले शिक्षामंत्री ने 12 अक्टूबर को चुनाव कराने की घोषणा की थी। मगर मुख्यमंत्री ने 12 अक्टूबर को चुनाव न कराने की घोषणा कर आगामी तिथि का इंतजार करने की बात कही थी। विभाग ने नोटिस में लिखा कि 2016-17 से खोले गवर्नमेंट कॉलेज, गवर्नमेंट एडिड कॉलेज व सेल्फ फाइनेंसिंग कॉलेजों में चुनाव नहीं कराए जाएंगे। इसके अलावा सेल्फ फाइनेंस बीएड व इंजीनियरिंग कॉलेजों में चुनाव नहीं होंगे। प्रदेश में इसी वर्ष 31 नए गवर्नमेंट कॉलेज खोले गए हैं। वहीं 97 सेल्फ फाइनेंस कॉलेज हैं।
प्रदेश में कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की संख्या
गवर्नमेंट कॉलेज 149, एडिड कॉलेज 9, सेल्फ फाइनेंसिंग कॉलेज 87, स्टेट यूनिवर्सिटी 9, प्राइवेट यूनिवर्सिटी 22
इनसो व छात्रों के विरोध का नहीं पड़ा असर
प्रदेश में 22 साल के बाद होने वाले छात्र संघ चुनाव को अप्रत्यक्ष रूप से ही कराया जाएगा। हालांकि प्रदेश में सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में छात्र संगठन चुनाव को अप्रत्यक्ष तरीके से करवाने पर विरोध जताया जा रहा था। चुनाव की घोषणा के बाद से ही प्रदर्शन किए गए।
5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी लेंगे हिस्सा
हरियाणा में कॉलेज-यूनवर्सिटी में करीब 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं। इनमें यूनविर्सिटी में 33 हजार और सरकार कॉलेजों में करीब दो लाख स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं।
इन यूनिवर्सिटी को जारी किया चुनाव के लिए आदेश
एमडीयू रोहतक, केयू कुरुक्षेत्र, सीडीएलयू सिरसा, भगत फूल सिंह विवि खानपुर कलां, चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी, चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद, आईजीयू मीरपुर रेवाड़ी, जीजेयू हिसार, वाईएमसीए फरीदाबाद, दीन बंधू छोटूराम साइंस यूनिवर्सिटी मुरथल, स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स रोहतक।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today