चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सैक्टर 46 की ओर से बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से मनाया जा रहा है। सेक्टर 46 के सब्जी मंडी वाले ग्राउंड में 8 अक्टूबर को किए जा रहे 22वां भव्य आयोजन को लेकर आज यहां सेक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कमेटी के चीफ पेट्रन जतिन्दर भाटिया, प्रधान एनके भाटिया तथा महासचिव सुशील सोवत ने बताया कि इस बार रावण दहन के दौरान रथ पर सवार रावण के पुतले की घूमती हुई गर्दन और चेहरा, रावण की नाभि में से निकली हुई अमृत कुंड की धारा और स्टेज से ही रावण, मेघनाद और कुम्भ कर्ण के पुतलों को रिमोट से अग्नि देना खास आकर्षण का केंद्र होंगे। रावण, मेघनाद तथा कुम्भकर्ण के पुतलों को सूर्य अस्त होते ही अग्नि भेट कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया की इस बार कमेटी की ओर से ईको फ्रेंडली आतिशबाजी का प्रयोग किया जा रहा है और ज्यादतर आतिशबाजी हवा में चलाई जाएगी तांकि वातावरण का नुकसान ना हो।उन्होने आगे बताया की उनकी कमेटी की ओर से हर साल दिए जाने वाले चंडीगढ़ रत्न अवार्ड की कड़ी के तहत इस बार पीजीआई के यूरोलॉजी विभाग के डाक्टर प्रोफेसर संतोष कुमार और चंडीगढ़ढ़की इंटरनैशनल रोलर स्केटिंग प्लेयर अंकिता गोयल को श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी की ओर से उनके सराहनीय कार्यों को लेकर चंडीगढ़ रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। कमेटी के चीफ पेट्रन श्री जतिंदर भाटिया ने बताया कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और चंडीगढ़ढ़के पूर्व सांसद और पूर्व केद्री मंत्री पवन कुमार बंसल बतौर मुखिया महिमान उपस्थित होंगे । पंजाब के एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर वीपी सिंह (आईएएस), चंडीगढ़ के अडिशनल कमिश्नर एक्साइज एंड टैक्सेशन राकेश पोपली और चंडीगढ़ढ़नगर निगम के अडिशनल कमिश्नर अनिल कुमार गर्ग गेस्ट ऑफ ऑनर होंगेढ्ढ जीजीडीएसडी सेक्टर 32 कालेज सोसाइटी के अधयक्ष उपकार कृष्ण शर्मा की ओर से इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की जाएगी। जतिंदर भाटिया ने आगे बताया कि चंडीगढ़ढ़के चीफ इंजीनियर मुकेश आनंद, चंडीगढऩगर निगम के चीफ इंजीनियर मनोज कु मार बंसल, चंडीगढ़ढ़स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटड के चीफ जनरल मैनेजर एनपी शर्मां, पूर्व चीफ इंजीनियर किशनजीत सिंह व् एसके चड, वीके भारद्वाज, चंडीगढऩगर निगम के एसई (बी एंड आर) संजय अरेाड़ा नगर निगम के जन स्वाथ्य विभाग के एसई शैलेन्द्र सिंह, एसडी कालेज सेक्टर 32 के प्रिंसिपल बलराज थापर और एसडी कालेज सेक्टर 32 से भूषण कुमार शर्मां और फ़ास्टवे ट्रांसमिशन से पीऊश महाजन विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित होंगे।कमेटी के सचिव सुशील सोवत ने बताया कि दशहरे वाले दिन आयोजन स्थल पर बनाये गए विशेष मंच पर शाम रंगीला एंड पार्टी की ओर से राम भजन प्रस्तुत किये जायेंगेढ्ढ इसी दौरान पंजाब विश्विधलया के पिछले महीने सितंबर हुए यूथ फेस्टिवल की विजेता रही एसडी कालेज सेक्टर 32 की टीम की ओर से फोल्क आर्केस्ट्रा पेश किया जायेगाढ्ढ इसके साथ ही मंच पर शहर की विभिन रामलीला कमेटियों के कलाकारों की ओर से पेश किये जाने वाले परशुराम- श्री राम संवाद,रावण- श्री राम संवाद और श्री हनुमान-रावण संवाद भी दर्शको को खास आकर्षित करेंगे ढ्ढ दशहरा कमेटी की ओर से दशहरा मेले में आने वाले बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष कार्टून करेक्टर, जैसे की मिकी माउस व् डोरेमोन अदि की ओर से बच्चों को टॉफियां, तीरकमान, गदा तथा तलवारें आदि खिलौने भी बांटे जाएंगे।कमेटी के प्रधान एनके भाटिया तथा महासचिव सुशील सोवत ने बताया कि दशहरे वाले दिन 8 अक्तूबर को दोपहर दो बजे सैक्टर 46 के सनातन धर्म मन्दिर से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो सैक्टर 46 के इलाकों से गुजरती हुई दुपेरह बाद 4.30 बजे दशहरा आयोजन वाले मैदान में पहुंचेगी। सोवत ने झांकियों को लेकर बताया कि इस बार रामायण ओर भगवान श्री राम के जीवन से जुडी झाकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होगी ढ्ढ दर्शकों की सुविधा के लिए आयोजन स्थल के बाहर और अंदर 20 बाई 8 फुट साइजकी तीन एलईडी भी लगाई जाएँगी रावण दहन से पूर्व सेक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मंदिर के पुजारी पंडित राहुल जी और पंडित हरी जी की ओर से मंत्रण उच्चारण किया जायेगा। जतिंदर भाटिया ने तय के आयोजन स्थल के अन्दर लगभग 10 हजार दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सियों का प्रबन्ध भी किया गया है। मेला स्थल पर सुरक्षा के भी खास प्रबंध किये जा रहे है जिसके लिए चंडीगढ़ पुलिस के जवानों के साथ साथ निजी सुरक्षा कर्मी भी चप्पे चप्पे पर तैनात होंगे किसी आपातकाल स्थित से निपटने के लिए चंडीगढ़ढ़नगर निगम के फायर ब्रिगेड की गाडिय़ो के साथ साथ एम्बुलेंस भी पुरे प्रोग्राम के दौरान तैनात रहेंगी। पुरे आयोजन का फास्टवे और युट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया जायेगा, तांकि जो लोग किसी वजह से आयोजन स्थल पर ना पहुंचने पर अपने घर बैठ कर इस आयोजन को देख सके ढ्ढ श्री दशहरा कमेटी के चीफ पैटर्न जतिन्दर भाटिया ने बताया कि उनकी कमेटी की ओर से पिछले 21 वर्षो से दशहरा मनाया जा रहा है और उनका 22वा आयोजन है। उन्होंने बताया की उनके यहां खास आकर्षण तथा विशेष प्रबंधों के चलते ट्राइसिटी में से सबसे ज्यादा लोग उनके यहां देखने पहुँचते है उन्होंने आगे बताया कि इस बार भी दशहरा मेले में सैक्टर 46 सहित आसपास के क्षेत्रों ओर शहरों से लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020