- चंडीगढ़ में सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन को प्रशासक की अप्रूवल
- नोटिफिकेशन 2 अक्टूबर से पहले जारी करेगा चंडीगढ़ प्रशासन
- आॅफिसर्स की जिम्मेदारी तय कि कैसे रोक लगेगी
Dainik Bhaskar
Sep 27, 2019, 08:00 AM IST
चंडीगढ़. सिंगल यूज पॉलीथिन और प्लास्टिक का सामान आपके लिए अब महंगा साबित हो सकता है। यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने यूटी चंडीगढ़ में सिंगल यूज पॉलीथिन और प्लास्टिक को बैन करने को लेकर फाइनल अप्रूवल दे दी है। इसके बाद अब डिपार्टमेंट ऑफ़ एन्वायर्नमेंट 2 अक्टूबर से पहले नोटिफिकेशन जारी करेगा और ये नोटिफिकेशन अगले हफ्ते से ही इम्प्लीमेंट हो जाएगी। इससे पहले 24 जुलाई 2019 को ड्राफ्ट नोटिफिकेशन प्रशासन की तरफ से इसको लेकर की गई थी जिस पर लोगों के सुझाव और आॅब्जेक्शन मांगे गए थे अब करीब 30 से ज्यादा सुझाव इस पर आए हैं जिनको कंपाइल करने के बाद अब नोटिफिकेशन होगी।
नोटिफिकेशन होने का मतलब ये कि अगर कोई दुकानदार, रेस्टोरेंट या ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियां बैन चीजों को यूज करती हैं तो उनके खिलाफ नोटिफिकेशन के प्रोविजन के हिसाब से कार्रवाई होगी जिसमें सजा के साथ साथ हेवी पैनल्टी का प्रोविजन रखा गया है।
जिन अफसरों पर जिम्मेदारी उनके पास कई-कई डिपार्टमेंट्स की जिम्मेदारी
वर्ष 2008 में भी पॉलीथिन को बैन किया गया, जिसके बाद वर्ष 2016 में एनजीटी ने बैन लगाया। लेकिन अभी तक इस बैन को सही तरीके से इम्प्लीमेंट नहीं किया जा सका और न ही सिटी पॉलीथिन और प्लास्टिक फ्री हो पाई। अब सवाल ये कि जिन आॅफिसर्स की जिम्मेदारी इस पाबंदी को पूरी तरह से इम्प्लीमेंट करने को लेकर दी गई है उनके पास पहले से ही कई कई डिपार्टमेंट्स या फिर दूसरी जिम्मेदारियां दी गई हैं।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}