वेंकूवर. जापान की 16 साल की फिगर स्केटर रिका किहिरा ने फिगर स्केटिंग में नया वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया। रिका ने कनाडा में आईएसयू ग्रांप्री फिगर स्केटिंग फाइनल टूर्नामेंट के लेडीज शॉर्ट प्रोग्राम इवेंट में 82.51 स्कोर किया। इससे पहले, इस इवेंट का वर्ल्ड रिकॉर्ड ओलिंपिक चैंपियन एलिना जगितोवा के नाम था। रूस की एलिना ने तीन हफ्ते पहले नवंबर में रूस में आयोजित रोस्टेलकाॅम कप में 80.78 का स्कोर कर रिकॉर्ड बनाया था। डिफेंडिंग चैंपियन एलिना मौजूदा टूर्नामेंट में 77.93 का स्काेर कर दूसरे नंबर पर हैं।
अपने बेस्टसे 10 पॉइंट्स ज्यादा स्कोर किए
उनकी टीम साथी एलिजावेता तुकतामेशेवा 70.65 के स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर हैं। रिका ने अपने परफार्मेंस की शुरुआत ट्रिपल एक्सेल जंप से की। इसके बाद ट्रिपल फ्लिप, ट्रिपल टो कॉम्बिनेशन परफॉर्म किया। रिका ने अपने पर्सनल बेस्ट से 10 अंक ज्यादा स्कोर किए। उन्होंने कहा, “मैं अपने स्कोर से सरप्राइज हूं। मुझे 82 स्कोर की उम्मीद नहीं थी। मैंने इवेंट के लिए बहुत प्रैक्टिस की थी।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today