प्रेम सूद, धर्मशाला.कांगड़ा की दुर्गम घाटी बड़ा भंगाल की थमसर जोत के उस पार 40 डेरों में फंसे भेड़पालकों व मवेशियों को निकालने गई रेस्क्यू टीम 4 डेरों के भेड़पालकों को 2300 मवेशियों व 60 घोड़ों को थमसर जोत से बड़ा मुरालाधार- पलाचक होते हुए पनिहारटू पहुंचा दिया है।
10 अन्य डेरों के भेड़पालक भी पनिहारटू पहुंच गए हैं। सभी भेड़पालक पनिहारटू से पलाचक होते हुए बड़ा ग्रां के रास्ते वापस लौटेंगे। एसडीएम बैजनाथ विकास शुक्ला ने कहा कि जिला प्रशासन ने जिला मंडी के पधर के गरलोग निवासी राकेश के शव को ढंूढ़ने के मिशन को बंद कर दिया है। क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी के चलते यह संभव नहीं है।
राजगूंदा से पलाचक पनिहारटू को जाे रास्ता जोड़ता है वह जोहड़ू के पास टूट चुका है लेकिन पशुपालक उसी रास्ते से लौटने की कोशिश करेंगे। रेस्क्यू टीमों ने थमसर जोत के उस पार बाहरी धाराओं तथा बड़ा भंगाल में फंसे भेड़पालकों को एक स्थान पर एकत्रित किया और पलाचक व पनिहारटू के लिए रवाना किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today