Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

​सम्मान समारोह मे सम्मानित हुए कई नामचीन हस्तियां एवं पत्रकार

0
674

नोएडा संवाद कार्यक्रम में केसी त्यागी एवं हरीश रावत सहित कई दिग्गजों ने की शिरकत

नोएडा। नोएडा के पांच सितारा होटल रैडिशन में आॅबर्जवर डाॅन पत्रिका द्वारा नोएडा संवाद नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नोएडा और औधोगिक विकास पर चर्चा की गई। चर्चा में मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड हरीश रावत, जदयू महासचिव एव राज्यसभा सांसद केसी त्यागी सहित कई नामचीन हस्तियों ने अपने विचार रख्खे। चर्चा के बाद शहीद बिशन सिंह जर्नलिसट एवं बिजनेश आवार्ड में उधौेगपतियों व पत्रकारों सहित समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।  
राजनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर तमाम चुनौतियों के बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार, सामाजिक और आर्थिक विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ रही है जिससे औद्योगिक विकास की नई संभावनाओ को बल मिला है।

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास इन संभावनाओं को तालाश ने और उन पर चर्चा करने के लिए ऑब्जर्वर डॉन, ने नोएडा संवाद कार्यक्रम का आयोजन होटल रैडिशन सेक्टर-18, नोएडा में किया।

कार्यक्रम में जहां देष-प्रदेष और की ज्वलंत मुददों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केसी त्यागी ने षहर में बढती जाम की समस्या पर बात करते हुए पर्यावरण को बचाने पर जौर दिया। वहीं जेवर एंयर पाॅर्ट को नोएडा के लिए एक अवसर बताया और कहा इससे इस क्षेत्र के विकास मे चार चांद लग जाएंगे।

कार्यक्रम में विषेश अतिथि के रूप विराजमान पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड हरीष रावत ने सभी पुरूस्कार विजेताओं को शुभकामनाएँ दी और कहा की नोएडा और ग्रेटर नोएडा को आॅटोनोमस बाॅडी बना देना चाहिए जिससे ये संस्थाऐं देश के सामने माॅडल बन सके और इस तरहा के नेए क्षेत्रों को विकसित करने की प्रेरणा सरकार को मिल सके। कार्यक्रम में उपस्थित रघुराज ने कहा कि षहर कंक्रीट के जंगल में बदल रहा है इस पर विचार कर काम करने के अवष्यकता है। कार्यक्रम में फोनरवा अध्यक्ष एनपी सिंह ने कहा कि नोएडा जाम नगरी बन गया है। इसके अलवा वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र प्रकाश सोनी, उधोगपति राजेश गुप्ता, सहित कई व्यवसायिों ने अपने विचार रख्खे। कार्यक्रम समापन उदबोधन में आयोजक हरीओम त्यागी अपने विचार रख्खे, उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य निवेशकों, व्यवसायियों, सरकारी, निजी एवं् सार्वजनिक सीमितयां, प्रशासन और नीति निर्माताओं के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है जहां पर ये अपने विचारों का अदान-प्रदान कर सके और प्रदेश में उद्योगों को लगाने हेतु निवेशकों के साथ बातचीत कर उन्हे आर्कषित कर सके।
सम्मान समरोह कार्यक्रम के षुरू में व्यवसायियों को सम्मानित किया गया उसके बाद सन 1857 की स्वतंत्रता लड़ाई में शहीद हुए बिशन सिंह की याद में द्वितीय शहीद बिशन सिंह जर्नलिस्ट अवार्ड का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें दो पत्रकार एसएस अवस्थीए अमर उजाल एव विनोद राजपूत हिन्दुसतान टाइम्स को 21000 हजार रूपये के चेक प्रदान किये गए व कई अन्य पत्रकारों को टृाॅफी और सर्टिफिक्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाज सेवियों में फाॅनरवा अध्यक्ष एनपी सिंह, अनूप खन्ना सहित कई नामचीन लोागें को सम्मानित किया गया।