चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री।दि रॉयल डे ईवेंट्स द्वारा आयोजित हेलो स्प्रिंग फैशन व लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का उद्घाटन यहां हिमाचल भवन, सेक्टर 28 चंडीगढ़ में हुआ। हेलो स्पिरिंग फैशन व लाइफस्टाइल की तीन-दिवसीय प्रदर्शनी है, प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात 8 बजे के बीच सभी के लिए खुली है।प्रदर्शनी की मुख्य विशेषताओं के बारे में बताते हुए आयोजकों – श्री योगेश चौधरी और श्रीमती पूजा चौधरी, डायरेक्टर, रॉयल डे ईवेंट्स ने कहा, प्रदर्शनी स्प्रिंग समर सीजन पर केंद्रित है। जीवन शैली संबंधी उत्पादों के इस सीजन के खरीदारों और फैशनेबल वस्त्र व जूतों आदि के शौकीन लोगों को ध्यान में रखते हुए यहां कई तरह की वैरायटी प्रदर्शित की गई हैं। हमने इस शॉपिंग फेस्टिवल में नवीनतम रुझानों से संबंधित सभी चीजें एक ही छत के नीचे लाने की कोशिश की है। जिसमें देशभर के 55 डिजाइनर अपने नवीनतम डिजाइनर संग्रह लेकर आये हैं। मौसम के हिसाब से फैशन और जीवन शैली की चीजों को प्रस्तुत किया गया है। यहां दिल्ली, आगरा, गुजरात, मुंबई और अन्य स्थानों के डिजाइनर आये हैं। प्रदर्शनी में शामिल स्टॉल्स में प्रमुख हैं: वार्डरोब बुटीक, सिमरन द यू दुबई, एयराज़ ज्वेल्स, कॉटन क्लब, द गोल्डन कुटूर, बैटर चॉइस, शिमोना कुटूर, रोज़ पीटल्स, रहमत, सेठी कलेक्शन दर्शनीर्य हैं।
Home
Citizen Awareness Group हेलो स्प्रिंग फैशन लाइफस्टाइल प्रदर्शनी में सिल्क व कॉटन के डिजाइनर कपड़े...
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020