Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

हिन्दुस्तान स्काऊटस एण्ड गाईडस के मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल का किया हार्दिक अभिनंदन: नवीन जयहिन्द

0
402

28 अगस्त। हिन्दुस्तान स्काऊटस एण्ड गाईडस के मुख्य संरक्षक नवनियुक्त
महामहिम हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य का हिन्दुस्तान
स्काऊटस एण्ड गाईड के नैशनल हैड क्वाटर कमिश्रर एडमीन व राज्य सचिव और
जयहिन्द मंच के राष्ट्रीय महासचिव नवीन जयहिन्द ने राज्यपाल को गुलदस्ता
भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कश्मीर के लाल चौक पर तीन बार
तिरंगा लहराने वाले नवीन जयहिन्द ने कहा कि हरियाणा के हिन्दुस्तान
स्काऊटस एण्ड गाईडस के राज्य अध्यक्ष शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, चीफ
कमीश्रर आईएस एसके नंदा व समस्त हिन्दुस्तान स्काऊटस एण्ड गाईडस की टीम
राज्यपाल की दीर्घ आयु व स्वास्थ्य जीवन की कामना करते हैं। उन्ही के
मार्ग दर्शन में सेवा के कार्यों को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा क्योंकि नर
सेवा ही नारायण सेवा के उदेश्य के साथ वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, महिला
सुरक्षा और सैनिकों के सम्मान के साथ स्काऊटस व गाईड के जवान लगातार
लोगों की सेवा में तत पर हैं। इस मौके पर जयहिन्द ने बताया कि भिवानी में
जल्द ही स्टेट मुख्यालय भी होगा। जिसके लिए वे उपयुक्त अधिकारियों को
इसकी सुचना भी दे चुके हैं। राज्यपाल द्वारा स्काऊटस एण्ड गाईडस की
बुलबुल को विशेष उपहार भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर सुनील
भारद्वाज, अमित जाखड़, राहुल मुढाल, संजीत कादयान, दिव्या, साक्षी,
सामया, रामया, सुमन, सपना, सीनू, पूजा मुख्यरूप से शामिल रही।