हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा वतन के रखवाले सांझा काव्य संकलन का ऑनलाइन विमोचन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रोफेसर सौभाग्य वर्धन जी ने किया व श्रीमती सुनीता आनंद जी जोकि दून पब्लिक स्कूल पंचकूला की मुख्य अध्यापिका है अतिथि के रूप में अपना शुभ संदेश इस पुस्तक में दिया है वह इस कार्यक्रम में सभी से रूबरू भी हुई इस पुस्तक में 41 लेखक व लेखिकाए हैं सभी ने गूगल मीट एप के माध्यम से जुड़कर अपने मित्र रिश्तेदारों से सभी ने स्नेह व आशीर्वाद लिया।उमंग अभिव्यक्ति मंच की फाउंडर नीलम त्रिखा व शिखा श्याम राणा ने बताया”वतन के रखवाले” सांझा काव्य संकलन वैश्विक महामारी कोरोना काल में लोक डाउन के दौरान लिखी गई इन सभी नवोदित व वरिष्ठ साहित्यकारों के भाव हैं जो अपनी लेखनी के माध्यम से भगवान बने उन सभी कोरोना वॉरियर्स के गुणगान के लिए लिखे गए हैं सभी साहित्यकारों ने बड़े ही सुंदर भाव से उन सभी कोरोना वॉरियर्स को नमन करते हुए उनका गौरव गान किया है जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए इस संकट के समय में प्रशासन और सरकार को सहयोग दिया है लोगों को जागरूक किया है उन सभी को समझाया है कि आप सभी जरूरी नियमों का पालन करते हुए इस बीमारी का सामना करें खुद समझे औरों को भी समझाएं सभी साहित्यकारों ने बहुत ही जागरूकता भरी कविताएं इस सांझा संकलन में दी हैं इसके इलावा और भी सुंदर-सुंदर अपने मन के भाव अनेक विषयों में आप इस संकलन में पढ़ने को मिलेंगे और आप सभी से यही उम्मीद करेंगे कि आप सभी की मन में वही भाव इस संकलन को पढ़ते हुए आए जो लेखक के मन में है उमंग अभिव्यक्ति मंच पंचकूला हरियाणा आप सभी से ऐसी उम्मीद रखता है आप सभी साहित्यकारों का हौसला बढ़ाएंगे शुभ मंगल कामनाओं सहित आप सभी को नमन है। सभी रचनाकारों के नाम इस तरह से है,नीलम त्रिखा,रजनी अमित राणा,उमा कपाटिया,आकांक्षा राव, डॉ जे के सोनी,श्री ओ पी सिहाग,रजनी पाठक, डॉ स्नेह लता, डॉ शिवा अग्रवाल,सौम्या अग्रवाल,श्रीमती कुंती नवल,प्रभा कंसल,सीता श्याम,अदिति राणा,मधु गोयल,रेणु अब्बी रेणु,उषा गर्ग,अनुपमा पराशर,दिलप्रीत कौर दीपाली,जश्न प्रीत कौर,मनोरमा श्रीवास्तव,आभा मुकेश साहनी,गीता उपाध्याय,अलका शर्मा बोस,नीरजा शर्मा,शीनू वालिया,संगीता शर्मा कुंद्रा,आयुष राणा (बाल कवि)दृष्टि त्रिखा(बाल कवयित्री),रेखा साहनी,आकांक्षा,मुकुल गर्ग,श्वेतांक प्रताप राव,देवांश बंसल,दिशिका,श्रद्धांजलि, तानिया शर्मा,गायत्री शर्मा,अर्णव शर्मा,शिखा श्याम राणा जी हैं।