नई दिल्ली. पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को सलाह दी है कि विवाद के बाद अब आगे बढ़ने का समय है। द्रविड़ ने कहा, “अब दोनों मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। दोनों अभी भी सबके लिए आदर्श खिलाड़ी बन सकते हैं।” करण जौहर के टीवी चैट शो में महिलाओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में हार्दिक-राहुल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, बाद में इसे हटा लिया गया। हार्दिक भारतीय टीम और राहुल इंडिया-ए के साथ जुड़ गए हैं।
-
द्रविड़ ने खेल वेबसाइट क्रिकइंफो से कहा, ‘मुझे खुशी है कि उन पर से निलंबन हटा लिया गया। अब इस मामले की जांच पूरी होनीचाहिए। दोनों ने पहले ही अपनी गलती स्वीकार कर ली थी। उन्हें सार्वजनिक रूप से काफी कुछ झेलना पड़ा। दोनों के लिए अब आगे बढ़ने का समय है।”
-
इंडिया-ए और अंडर-19 टीम के कोच द्रविड़ ने कहा, “मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे विश्वास है कि दोनों ने अभी तक अपनी उच्च क्षमता हासिल नहीं की है, जो उनके पास है। यह विवाद उन्हें बेहतरीन क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित कर सकता है। इससे वे खेल के उच्च स्तर तक पहुंच सकते हैं।”
-
भारतीय टीम के लिए तीन वर्ल्ड कप खेलने वाले द्रविड़ ने कहा, “मैंने दोनों को क्रिकेट के कई स्तरों पर कोचिंग दी है। मुझे ऐसा लगता है कि चैट शो में उनकी सहीछवि सामने आई है। अब वे इससे सीखेंगे और मजबूती से आगे बढ़ेंगे।”