चंडीगढ़। मोहाली के मेयर कुलवंत सिंह ने स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर कर इस नोटिस को चुनौती दे दी है। हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने आगामी आदेश तक नोटिस पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर भी रोक लगा दी।
याचिका में कुलवंत सिंह ने कहा कि उनको जारी नोटिस पूरी तरह से अवैध और अवांछित है। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि नोटिस पर रोक लगाई जाए। उन्होंने सरकार की ओर से जारी नोटिस को रद करने की भी मांग की है। बता दें, मोहाली नगर निगम द्वारा मशीन खरीदारी में कथित रूप से अनियमितता बरती गई थी, जिसके बाद स्थानीय निकाय विभाग ने मेयर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नोटिस भेज दिया था।