Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

हर व्यक्ति को अपने स्टाइल के कपड़े पहनने चाहिये ताकि अलग पहचान बन सके। :एशले भारत फिल्म के बेस्ट कॉस्ट्यूम के लिए हार्ड वर्क किया, सलमान खान का फेवरेट कलर ब्लैक है। क्रिकेटर सचिन के कपड़े डिजाइन करना हैं : रिबेलो

0
455

चंडीगढ,सुनीता शास्त्री। हर व्यक्ति को अपने स्टाइल के कपड़े पहनने चाहिये ताकि अपनी अलग एक पहचान बन सके। सलमान खान का भी अपना अलग स्टाइल हेै। उनका फेवरेट कलर ब्लैक है। बॉलीवुड के स्टार डिजाइनर और सुपरस्टार सलमान खान के एक्सक्लूसिव स्टाइलिस्ट एशले रिबेलो ने ये बात पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही । वह आज आईनिफ्ड इंस्टीट्यूट में एक स्टाईलिंग वर्कशॉप में आये हुए थे । एशले सलमान खान के साथ आगामी बॉलीवुड मूवी-‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में काम कर रहे है एशले ऑस्कर विजेता निर्देशकों और कई हॉलीवुड सितारों के लिए डिजाइन करने वाले पहले भारतीय डिजाइनरों में से एक है। स्टार डिजाइनर और आईएनआईएफडी मेंटर एश्ले रिबेलो ने अपने विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिए बनाए गए अपने डिजाइनों के कामकाजी विवरणों को साझा किया। इस वर्कशॉप में उन्होंने स्टूडेंट्स को फैशन डिजाइन का आर्ट सिखाया और अपने डिजाइन पोर्टफोलियो से अपने क्रिएटिव इनपुट दिए।आईनिफ्ड चंडीगढ़ में डिजाइन स्टूडेंट्स की प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्होंने कहा कि ‘‘यह न केवल आईनिफ्ड के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि युवा एवं उभरते डिजाइनरों ने लंदन फैशन वीक में लगातार 7 सेशन में भी अपनी पहचान बनाई है। इसके साथ ही वे दुनिया के प्रमुख फैशन वीक न्यूयॉर्क फैशन वीक में लगातार 4 सीजन से अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं।’’वर्कशॉप के दौरान एशले रिबेलो ने युवा डिजाइनरों के साथ उपयोगी टिप्स साझा किया और फैशन डिजाइनरों की ग्लैमरस दुनिया की बारीकियों को स्टूडेंट डिजाइनरों के साथ साझा किया। इस विशेष वर्कशॉप में एशले ने आज के वैश्विक फैशन रुझानों पर बात की। एशले रिबेलो की डिजाइनर कार्यशाला आईनिफ्ड डिजाइनरों के लिए सीखने का एक बेहतर अनुभव था, जो उन्हें स्टार डिजाइनर होने के अनुभवों को सीधे उनसे प्राप्त हुआ। डिजाइन वर्कशॉप ने स्टाइलिश और बहुमुखी आगामी फैशन ट्रेंड्स के बारे में जागरूकता भी पैदा की।एशले के करीब की एक परियोजना रिलायंस फाउंडेशन और अंबानी परिवार की शादी के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया संग्रह है। बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सुलतान’ में सलमान खान के लुक के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए स्टारडस्ट अवार्ड के विजेता एशले ने 60 से अधिक भारतीय और इंटरनेशनल फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूट डिजाइन किए हैं, जिनमें बालीवुड की कई हिट फिल्में भी शामिल हैं जैसे कि टाइगर जिंदा है, बजरंग भाईजान, दबंग। वहीं वे रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के लिए भी उनकी स्टाइलिंग कर चुके हैं। उन्होंने 100 से अधिक विज्ञापनों के लिए भी काम किया है और अनगिनत फैशन शो किए हैं। वे 20 से अधिक टेलीविजन शो के लिए काम करने का श्रेय रखते हैं। सलमान खान की बहन अलवीरा के साथ एशले का मुंबई में एक स्टोर ‘अक्जाई’ भी है।रैम्प शो से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के खूबसूरत ब्राइड्स से लेकर हॉट मॉडल्स तक फोटो शूट में बिजी हैं। एशले ने उन सभी को अपने डिजाइंस दिए हैं। उन्होंने कई अन्य हस्तियों के लिए भी डिजाइंस तैयार किए हैं जिनमें खूबसूरत ऐश्वर्या राय, बोल्ड कैटरीना कैफ, खूबसूरत असिन और सौम्य तब्बू शामिल हैं। उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, शाहिद कपूर और इमरान खान के लिए भी कॉस्ट्यूम डिजाइन किया हैऔर अब क्रिकेटर सचिन के कपड़े डिजाइन करना चाहते हैं ।