- वर्ल्ड कप में आज मैनचेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
- भारत को पाक का अब्बू बताने वाले एड पर 38 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप में रविवार को भारत-पाक के बीच महामुकाबले का माहौल मैदान और टीवी विज्ञापनों से लेकर सोशल मीडिया तक है। हैशटैग एनालिटिक्स राइटटैग के मुताबिक, मैच से एक दिन पहले शनिवार को ट्विटर पर हर मिनट लगभग 12 नए ट्वीट पोस्ट किए जा रहे थे। यानी हर घंटे करीब 720 नए ट्वीट्स। इनमें #IndVsPak, #IndvPak और #IndiaVsPakistan जैसे हैशटैग्स के साथ किए गए ट्वीट्स शामिल हैं।
वहीं शनिवार को वर्ल्ड कप में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का मैच था। इससे जुड़े 104 नए ट्वीट हर घंटे हुए। यानी भारत-पाकिस्तान से 88% कम। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा ट्वीट #CWC19 के साथ किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में इसके साथ हर घंटे करीब 840 ट्वीट किए गए।
भारत-पाक मैच के विज्ञापनों की भी चर्चा
दूसरी तरफ भारत और पाकिस्तान के मैच से जुड़े विज्ञापनों की भी काफी चर्चा है। भारत में वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने एक हफ्ते पहले भारत-पाक मैच का एक विज्ञापन शुरू किया था, जिसमें भारत को पाकिस्तान का अब्बू बताया गया है। इस विज्ञापन को केवल यूट्यूब पर ही अब तक 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह 6 भाषाओं में अपलोड किया गया है। खास बात यह है कि पूरे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए बनाए गए एक मिनट वाले एक अन्य विज्ञापन को 30 दिनों में 30 लाख बार देखा गया। जबकि भारत-पाक विज्ञापन ने यह आंकड़ा पांच दिन में ही पार कर लिया। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के विज्ञापन को एक हफ्ते में 11 लाख व्यूज मिले।
पाक ने विंग कमांडर अभिनंदन का मजाक उड़ाया
पाकिस्तान में भी भारत-पाक मैच को लेकर एक विज्ञापन बनाया गया, जिसे विंग कमांडर अभिनंदन का मजाक उड़ाने वाला एड बताया जा रहा है। इसे वहां के जैज टीवी चैनल ने बनाया है, जिसका यूट्यूब पर कोई पेज नहीं है। अब भारत में इस विज्ञापन के जवाब में यूट्यूबर्स वीडियो बना रहे हैं। उदाहरण के लिए वी सेवन नाम के एक चैनल ने मौका-मौका नाम से दो वीडियो बनाए हैं, जिन्हें हफ्तेभर में ही 33 लाख बार देखा जा चुका है। एक वीडियो तो एक ही दिन में 12 लाख व्यूज पार कर गया। इस तरह के जवाबी वीडियोज की भरमार है, जिन्हें मैच से एक-दो दिन पहले ही अपलोड किया गया है और उनके व्यूज 2-3 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। भारत-पाकिस्तान के मैच से जुड़े मजाकिया या तंज वाले विज्ञापनों का सिलसिला 2015 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में ‘मौका-मौका’ नाम से बनाए गए विज्ञापनों से शुरू हुआ था। इस विज्ञापन को अब तक 59 लाख बार देखा जा चुका है। (आंकड़े शनिवार रात 9 बजे तक के हैं)