Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने मैदानी खेलों के साथ-साथ इनडोर खेलों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

0
124

चण्डीगढ़, 21 अक्तूबर –  हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने मैदानी खेलों के साथ-साथ इनडोर खेलों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि बेहतरीन खेल नीति बनाने के साथ-साथ हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं दी जा रही हैं।
श्री दत्तात्रेय आज पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में भारतीय टेबल टैनिस संघ और हरियाणा टेबल टैनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही यूटिलिटी नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप फाइनल एवं पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं टेबल टैनिस फैडरेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष श्री दुष्यंत चैटाला भी उपस्थित थे।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि आज हरियाणा सरकार की खेल नीति की न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी सराहना की जा रही है।  हरियाणा के बारे में एक प्रसिद्ध कहावत ‘देस्सों में देस हरियाणा- जित दूध-दही का खाणा’ का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हमारे खिलाड़ियो ने खेल के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से इस कहावत को सही साबित कर दिखाया है।
यूटिलिटी नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप  के विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस राष्ट्र स्तरीय टूर्नामैंट में जिन खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की है, वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने इस चैम्पियनशिप की सफलता के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि टेबल टैनिस में हमारे खिलाड़ी अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस चैम्पियनशिप में ओलम्यिन शरद कमल व सुथिर्ता मुखर्जी के साथ-साथ हरियाणा की खिलाड़ी सुहाना सैणी भी भाग ले रही हैं, जो अन्डर -16 में विश्व में चैथे नम्बर की खिलाड़ी हैं।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा का ओलंपिक खेलों में एक स्वर्णिम इतिहास रहा है। ओलंपिक के इतिहास में एकल खेलों में भारत ने अब तक कुल 20 पदक जीते हैं, इनमें 11 पदक हरियाणा के नाम हैं। इसी प्रकार टोक्यो ओलंपिक व पेरालम्पिक में भी प्रदेश के खिलाड़ी ने सबसे अधिक पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का मात्र 2 प्रतिशत भू-भाग होते हुए खेलों का हब बना है और भारत का नाम रोशन किया।
राज्यपाल ने कहा कि आज उन्हें बेटियों पर और भी गर्व है जिन्होंने टेबल टेनिस व अन्य प्रतिस्पर्धाओं में उम्दा प्रदर्शन कर देशवासियों का दिल जीता है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों से जुडें और खेलों को कैरियर के रूप में अपनाकर दृढ़ निश्चिय से आगे बढ़ें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हमारे खिलाड़ी पेरिस (फ्रांस) में होने वाले ओलंपिक में डबल डिजिट में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार खिलाड़ियों के साथ है और सरकार खिलाड़ियों को हर सम्भव मदद प्रदान करेगी।
-पिछले दो दशकों में इस खेल ने एक अलग पहचान बनाई है-दुष्यंत चैटाला
-2022 में यूके में होने वाली काॅमन वेल्थ खेलों में भारत के खिलाड़ी सबसे अधिक पदक जीत कर देश का नाम दुनिया में रोशन करेंगे-उप मुख्यमंत्री
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप मुख्यमंत्री एवं टेबल टैनिस फैडरेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के 650 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज से 20 वर्ष पूर्व ग्रामीण आंचल में लोगों को टेबल टैनिस खेल की जानकारी तक नहीं थी परंतु पिछले दो दशकों में इस खेल ने एक अलग पहचान बनाई है। श्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि टेबल टैनिस के प्रति बच्चों में रूचि पैदा करने के लिए स्कूल स्तर पर टेबल टैनिस लीग शुरू की गई है और जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने काॅमन वेल्थ व ओलंपिक खेलों के साथ-साथ अन्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिस तरह से क्रिकेट व एथलैटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने देश का परचम लहराया है, उसी तरह से आने वाले समय में भारत टेबल टैनिस में भी विश्वभर में अपना लोहा मनवाएगा। उन्होंने कहा कि उनका लक्षय है कि 2022 में यूके में होने वाली काॅमन वेल्थ खेलों में भारत के खिलाड़ी सबसे अधिक पदक जीत कर देश का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला और मेयर ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को स्वर्ण, रजन व कांस्य पदक और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  पुरूष एकल प्रतियोगिता में पेट्रोलियम स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड  के शरद कमल विजयी रहे जबकि जबकि महिला एकल प्रतियोगिता में बंगाल-ए टीम की प्राप्ति सेन ने बाजी मारी। शरद कमल को स्वर्ण पदक, 84 हजार रूपए नदक पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया जबकि प्राप्ति सेन को स्वर्ण पदक, 72 हजार रूपए नदक पुरस्कार व शील्ड से नवाजा गया। इसके साथ-साथ पुरूष एकल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर सोम्यजीत घोष को को रजत पदक, 42 हजार रूपए की नकद राशि जबकि तीसरा स्थान प्राप्त करने पर हरमीत देसाई को कांस्य पदक के साथ-साथ  21 हजार रूपए की नकद राशि व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार महिला एकल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर रजत पदक, 36 हजार तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को कांस्य पदक जीतने पर 18 हजार रूपए की नकद राशि तथा शील्ड प्रदान की गई।
इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र बबली व रामकरण काला, उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल, भारतीय टेबल टैनिस संघ के महासचिव अरूण बेनर्जी, आयोजन सचिव एमपी सिंह, भारतीय टेबल टैनिस संघ के वरिष्ठ संयुक्त सचिव यशपाल राणा व भारतीय टेबल टैनिस संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।