- इस वीडियो में दो युवक एक को बेरहमी से पीट रहे हैं, एक हफ्ते में तीसरा वायरल वीडियो
- पहला वीडियो बाल स्कूल खेल मैदान का तो दूसरा तीन दिन पहले ताल स्कूल के छात्रों की पिटाई का
Dainik Bhaskar
Sep 24, 2019, 07:40 AM IST
हमीरपुर. एजुकेशन हब हमीरपुर से एक हफ्ते के भीतर ही युवाओं के मारपीट के तीन वीडियो वायरल हुए हैं। पहला वीडियो बाल स्कूल खेल मैदान का था और दूसरा तीन दिन पहले ताल स्कूल के छात्रों की पिटाई का।
तीसरा वीडियो जो सामने आया है वह रोंगटे खड़े करने वाला है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने युवाओं के आचरण के प्रति दिल खोल कर गुब्बार निकाला है।
करीब 45 मिनट तक बिना रुके युवक की मुर्गा बनाकर की गई बेरहम पिटाई का वीडियो को देख हर व्यक्ति सिहर उठा है। पिटाई के बाद पीड़ित युवक को आरोपियों द्वारा पेन किल्लर दी गई, घर छोड़कर आए और मुंह खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी तक दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट की यह घटना 9 सितंबर की है और इसे तरकवाड़ी- अवाह देवी सड़क पर अंजाम दिया गया। मारपीट करने वाला सुमित डोगरा कैरिअर पॉइंट यूनिवर्सिटी में बी फार्मेसी कर रहा है जबकि अभिषेक उर्फ शेरू हमीरपुर बस स्टैंड के साथ लगते एक होटल संस्थान से डिप्लोमा कर रहा है।
पीड़ित गौरव पुत्र कमलेश कुमार गांव पंतहेड़ी नज़दीक बद्दी में पिता के साथ रह रहा है। पीड़ित के पिता कमलेश ने बताया कि उन्हें अपने बेटे की पिटाई का पता सोशल मीडिया से चला । बेटे ने इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी थी। वह इस घटना को लेकर बहुत आहत हैं तथा आरोपियों के लिए को सख्त से सख्त की मांग करेंगे।
कमलेश कुमार ने बताया कि एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने उनसे व बेटे गौरव से बात कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की है। वह मंगलवार को बद्दी से हमीरपुर पहुुंचकर पुलिस जांच में सहयोग करेंगे, मामला दर्ज करवाया जाएगा। उधर , अभिषेक उर्फ शेरू के पिता पूर्व सूबेदार किशोरी लाल ने कहा कि वह अपने बेटे के कारनामे से शर्मिंदा हैं। कानून के तहत जो भी कार्यवाही होगी वह इसमें सहयोग करेंगे।