मुंबई. नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। दरअसल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने एक बयान में कहा है कि हमारी लड़ाई पाकिस्तान के साथ नहीं है, बल्कि आतंकवाद से है। सिद्धू ने इसी बयान को ट्वीट कर उन ट्रोलर्स पर तंज कसा है, जिन्होंने उन्हें पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की तरफदारी करने पर खरी-खोटी सुनाई थी। सिद्धू ने सुषमा के स्टेटमेंट के साथ लिखा है, "क्यों भक्तों?"
Kyun Bhakhto ?? कयूं भक्तो ?? pic.twitter.com/2nhDeIGQ3q
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) February 26, 2019
सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स…
– सिद्धू के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, "क्या हो गया देशद्रोही? आ गया पाकिस्तान से फोन? दिखा दी न औकात?" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "नौकरी गई, इज्जत गई, कॉमेडी गई, अब धीरे-धीरे दिमाग भी जा रहा है तो।" एक यूजर के कमेंट है, "दरअसल, जब से कपिल शर्मा के शो से निकाला गया है, तब से इस टाइप के दौरे आते रहते हैं।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "हे मानसिक बीमार…हमें आपसे हमदर्दी तो नहीं, फिर भी गेट वेल सून।"
क्या हो गया देशद्रोही? आ गया पाकिस्तान से फोन? दिखा दी ना औक़ात!
— Indranil Shukla (@I_Shukla31) February 26, 2019
Naukari gayi
Izzat gayi
Comedy gayi
Ab dheere dheere dimag bhi jaa raha hai toh 👇🏻 pic.twitter.com/G9ce9NIKPH— Harshit (@2weet_harshit) February 26, 2019
दरसल जब से कपिल शर्मा के शो से निकाला गया है तब से इस टाइप के दौरे आते रहते है
— Arjun (@Matpuchho) February 26, 2019
हे मानसिक बीमार हमें आपसे हमदर्दी तो नहीं है फिर भी Get Well Soon 😑
— Yes ha (@YeshaJethva1) February 26, 2019
विंग कमांडर को लेकर भी किया ट्वीट
– पाकिस्तान ने हमारे पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थामन को हिरासत में लिया है। इसे लेकर भी सिद्धू ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, "विंग कमांडर अभिनंदन अकेले नहीं हो आप, हिंदुस्तान एकजुट होकर आपकी सलामती और घर वापसी की दुआ कर रहा है… दुआ है कि आप की हस्ती का, कुछ ऐसा नजारा हो जाए, कश्ती भी उतारें मौजों पर, तूफान ही किनारा हो जाए। जय हिंद…जय हिंद की सेना।"
विंग कमांडर अभिनन्दन अकेले नहीं हो आप, हिंदुस्तान एकजुट होकर आपकी सलामती और घर वापसी की दुआ कर रहा है…
दुआ है कि आप की हस्ती का,
कुछ ऐसा नजारा हो जाए,
कश्ती भी उतारें मौजों पर,
तूफान ही किनारा हो जाए।जय हिन्द 🇮🇳 जय हिन्द की सेना 🇮🇳#AbhinandanVarthaman pic.twitter.com/tZ7kjRxPo5
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) February 27, 2019
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today