Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

हज सब्सिडी बंद करना गरीबों को उनके रब से दूर करने का प्रयास : धर्मसोत

0
301

बरनाला । हज की सब्सिडी बंद करना गरीबों को उनके रब से दूर करना है। यह बात कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने रेस्ट हाऊस बरनाला में पत्रकारों से बातचीत में कही। धर्मसोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हज यात्रा पर सब्सिडी बंद करके गरीबों को अपने रब से दूर करने का प्रयास किया है, जबकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर प्रदेश से रेलगाड़ियां व बसें श्री पटना साहिब भेजी गई थी, ताकि श्रद्धालु गुरु को नमन कर सकें। उन्होंने कहा कि जब पहले से सब्सिडी दी जा रही थी तो इसे बंद करना गलत हैं।
मंत्री ने कहा कि वन विभाग की 31000 एकड़ जमीन पर प्रदेश के बड़े अमीर लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे है व विभिन्न कोर्ट में 21000 केस चल रहे है, जिन्हें जल्द ही खाली करवा लिया जाएगा। 10000 एकड़ जमीन को वह अप्रैल तक खाली करवा लेंगे जिसकी प्रक्रिया करीब मुकम्मल हो चुकी हैं। प्रदेश सरकार की एक एक इंच जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया जाएगा।  
उन्होंने कहा कि जिन कॉलेजों ने डमी एडमिशन करके सरकार को चूना लगाने का प्रयास किया है उनके आडिट हो चुके हैं। जांच चल रही है व काफी कॉलेज संचालकों पर केस दर्ज किए जाएंगे। जब तक बच्चों ने कॉलेज में पढ़ाई की है उतनी ही देर की पेमेंट की जाएगी। अधिकांश कॉलेजों ने अधिक टाइम दिखाकर सरकार से ठगी करने का प्रयास किया हैं। जिन कॉलेजों ने ईमानदारी से काम किया है उन्हें जल्द ही ग्रांट भेजी जा रही है। सबसे पहले सरकारी स्कूलों को ग्रांट देंगे। उन्होंने कहा कि जिला बरनाला के विभिन्न कॉलेजों में करीब 80 प्रतिशत एससी बीसी बच्चे शिक्षित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि तपा कांग्रेस के सिटी अध्यक्ष नरेंदर निंदी की दुकान से अवैध शराब बरामद होने के मामले की जांच के संबंध में उन्होंने एसएसपी हरजीत सिंह को आदेश दिए हैं कि केस की जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। अगर वह दोषी हैं तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि दो माह में प्रदेश से नशा खत्म कर देंगे व उन्होंने कर दिया है।
इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मक्खन शर्मा, राजसी सचिव गुरजीत बराड़, सिटी अध्यक्ष मनीश कुमार काका, जिला उपाध्यक्ष हरदेव सिंह बाजवा, कैशियर हरविंदर चाहल, एडीसी अरविंदपाल सिंह संधू, एसएसपी हरजीत सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे।