”सूर्य देव अंधकार को दूर करते हैं और इच्छाशक्ति, नाम, प्रसिद्धि, और अधिकार जैसे गुणों का प्रतिनिधित्व करते हैं। सूर्य देव की आराधना करने से तेज, सकारात्मक शक्ति, यश, सौभाग्य, सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत का पारण करने वाले सभी श्रद्धालुओं पर सूर्यदेव अपनी कृपा बनाये रखें और उन्हें सुख-समृद्धि से परिपूर्ण करें।” यह शब्द भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने पूर्वांचल नवयुवक छठ सेवा समिति, न्यू स्मॉल फ्लैट मलोया द्वारा आयोजित छठ पूजा के दौरान कहे।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व जिला महासचिव शिलानाथ गुप्ता, सुरेश कुमार, दीनानाथ चौहान के अतिरिक्त सेवा समिति के मुकेश कुमार, गुरुदत्त प्रसाद, रामप्रवेश यादव, शैलेश सिंह एवं प्रेम सिंह आदि उपस्थित थे।
देवशाली ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों की सनातन में अटूट श्रद्धा है और वे अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर रहकर भी अपने पर्व और त्योहारों को मनाते हुए आने वाली पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति एवं जड़ों से जुड़े रहने का सन्देश देते हैं। चार दिन के इस अत्यधिक कठिन व्रत में समाज के सभी वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर कर भाग लेते हैं।
देवशाली ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत का पारण करने वाले सभी व्रतियों को शुभकामनाएं दी और उनके परिवार की सुख समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।