
- ड्यूटी मजिस्ट्रेट अशोक ने कहा कि फिरोजपुर झिरका के लिए कोई आदेश नहीं आया है
- दुकानदार दुकानों की चाबी लेकर अपनी दुकानें खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए
दैनिक भास्कर
May 05, 2020, 08:11 AM IST
फिरोजपुर. नोबेल कोरोना वायरस के चलते तीसरे चरण के लॉकडाउन पर लोगों को दुकानें खोलने की छूट मिल रही थी। जैसा की गुड़गांव,सोहना व राजस्थान के तिजारा, किशनगढ़, अलवर, नौगांवा, रामगढ़ में भी दुकानें खुली रही हैं। प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर के गाइडलाइन देने के अनुसार लोगों ने अपने घरों से दुकानों की चाबी लेकर अपनी-अपनी दुकानें खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाकर दुकान खोली भी तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार व एसएचओ चंद्रभान ने लोगों को समझाया कि अभी जिला उपायुक्त पंकज कुमार की तरफ से कोई भी एडवाइजरी लागू नहीं की गई है। इसलिए दुकान बंद करें और अपने घर में सुरक्षित रहें तथा लॉक डाउन का पालन करें। यश चावला, महा सिंह, हेमंत कुमार, महेंदर, हामिद, विनय कुमार आदि कुछ गुस्साए दुकानदारों का कहना है कि सभी जगह दुकानें खुल गई हैं। हम मध्यम परिवार से संबंध रखते हैं अगर यह सब इसी तरह से चलता रहा वह दिन दूर नहीं जब हमें खाने के लाले पड़ जाएंगे। सरकार, उपायुक्त नूंह का फर्ज बनता है कि अपनी एडवाइजरी जारी करके सभी दुकानों को खुलवाएं जिससे हम मध्यम वर्ग के लोग भी तो पैसे का धंधा कर सकें।