
भदौड | गोबिंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भदौड के नये सेशन की शुरुआत की गई। सेशन की शुरूआत में विद्यार्थी और अध्यापकों ने सुखमनी साहब का पाठ किया। इस मौके स्कूल के दर्शन सिंह गिल, डायरेक्टर प्रिंसिपल डाॅ. संजय सकलानी, एमडी नवनीत कौर गिल्ल हाजरी थे। चेयरमैन दर्शन सिंह गिल ने नए सेशन की शुरुआत पर प्रिंसिपल, स्टाफ और विद्यार्थियों को बधाई दी। डाॅ. संजय सकलानी ने नए सेशन की शुरूआत के लिए परमात्मा आगे अरदास की और विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि आने वाले समय में वह कामयाबी की ओर बुलंदियों को छोहने के लिए वचनबद्ध हैं।