सी.आर.पी.एफ कैम्प कादरपुर में रोजगार मेला का आयोजन
देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के केन्द्र सरकार के संकल्प और इस महायज्ञ को आगे बढ़ाते हुए सी.आर.पी.एफ कैम्प कादरपुर में रोजगार मेला के 14वें संस्करण का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत कुल 75 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राव इंद्रजीत सिंह, केन्द्रीय सांख्यिकी तथा योजना मामलों के राज्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उनके द्वारा इस अवसर पर बोला गया कि केन्द्र सरकार देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है और आज का यह कार्यक्रम उसी प्रतिबद्धता को पूरा करने का प्रयास है। देश का युवा विभिन्न रोजगार को प्राप्त कर समाज और राष्ट्र की उन्नति में सहभागिता करे, यही सरकार का ध्येय और नीति रही है। आज के इस रोजगार मेला के अंतर्गत देश के कुल 45 केन्द्रों में ऐसा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 71 हजार से अधिक उम्मीद्वारों को नियुक्ति पत्र बाँटे जा रहे हैं। हम आशा करते हैं कि यह रोजगार मेला सिर्फ रोजगार तक सीमित नहीं होगा, बल्कि इससे कई परिवारों की उन्नति होगी और साथ ही समाज की प्रगति भी संभव होगी।
कार्यक्रम के अगले चरण में उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इसके पूर्व अपने स्वागत भाषण में उद्बोधन करते हुए समूह केन्द्र, केरिपुबल, गुरूग्राम के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री परमा शिवन ने कहा कि-“युवा देश की रीढ़ होते हैं और इन पर ही समाज और राष्ट्र की प्रगति निर्भर करती है। ऐसी स्थिति में युवाओं को रोजगार दिया जाना वास्तव में एक नए राष्ट्र और एक नए समाज का निर्माण करना है। उनके द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य अतिथियों, उम्मीद्वारों, उनके परिवारजन, मीडिया कर्मियों तथा अन्य का अभिनन्दन किया गया।”
इस अवसर पर उपस्थित और नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सी.आर.पी.एफ, आई.टी.बी.पी., असम राइफल, डी.एफ.एस., डाक विभाग, सी.बी.डी.टी. के उम्मीदवारों द्वारा उल्लास व्यक्त किया गया और देश तथा समाज की प्रगति में योगदान करने का अपना संकल्प भी व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री आशीष कुमार झा, कमाण्डेंट, समूह केन्द्र, केरिपुबल, गुरूग्राम द्वारा मुख्य अतिथि तथा समारोह में उपस्थित अन्य सभी का आभार व्यक्त किया गया।