राष्ट्ररिये खबर पी न्यूज़ डेक्स राजेश कुमार मुन्ना की रिपोर्ट :सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थी सहायक पुलिस अधीक्षक गिरफ्तार तमिलनाडु के तिरूनेलवेली जिले में सोमवार को सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करते पकड़ा गया,जो सहायक पुलिस अधीक्षक है|
शबीर करीम नाम के ये आईपीएस अधिकारी फिलहाल अभी ट्रेनिंग कर रहे हैं. उन्हें कथित रूप से परीक्षा के दौरान ब्लूटूथ के जरिए अपनी पत्नी से बात करते हुए पकड़ा गया. उनकी पत्नी हैदराबाद से उन्हें सवालों का जवाब बता रही थी. फिलहाल पति और पत्नी दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया |
जबकि वह 2014 में आईपीएस के लिए चुने जा चुके हैं और फिलहाल तिरूनेलवेली के नन्गुनेरी शहर से ट्रेनिंग कर रहे थे.
उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420
के तहत आरोप लगाया गया है. सूत्रों का कहना है उन्हें उनके पद से हटाया जा सकता है