जिले के लिए हायर एजुकेशन से जुड़ी अच्छी खबर आई है। यहां सरकारी कॉलेजों की संख्या तीन से बढ़कर चार हो गई है। छछरौली, बिलासपुर व रादौर के बाद सरस्वती नगर ब्लॉक को भी राजकीय कॉलेज की सौगात मिल गई है। इसमें इसी सत्र में आर्ट्स की इंग्लिश, हिंदी, पॉलीटिकल सांइस, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इक्नोमिक्स, मैथेमेटिक्स की 160 व कॉमर्स की 80 सीटों पर ऑनलाइन दाखिले होंगे। इसके तहत 8 से 28 जून को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। फिर दो मेरिट लिस्ट जारी होंगी और फिजिकल काउंसलिंग व फीस भुगतान से सीटों पर दाखिले भरे जाएंगे।
हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट चंडीगढ़ के एडिशनल चीफ सेक्रेट्री ने 31 मई को पत्र जारी करते हुए नए कॉलेज का अतिरिक्त कार्यभार छछरौली राजकीय कॉलेज के प्रिंसिपल एसपी गिरोत्रा को सौंपा। जो जिला उच्च शिक्षा अधिकारी का कार्यभार भी संभाल रहे हैं। उन्हें नोडल अधिकारी के रूप में नए कॉलेज को शुरू करने को संबंधित खंड में स्कूल, डाइट जैसे वैकल्पिक बिल्डिंग की तलाश कर तीन जून तक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद एसपी गिरोत्रा को टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की मदद से नए कॉलेज में इस सत्र के ऑनलाइन दाखिले की व्यवस्था करनी है।
ये कोर्स हो रहे शुरू, रिस्पॉन्स देख अगले सत्र में कोर्स के साथ बढ़ेंगी सीटें
नए सरकारी कॉलेज में सत्र 2019-20 से आर्टस की दो यूनिट शुरू हो रहीं हैं, इनमें इंग्लिश, हिंदी, पॉलीटिकल सांइस, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, इक्नोमिक्स, मैथेमेटिक्स विषय होंगे। इसके अलावा कॉमर्स स्ट्रीम की भी एक यूनिट शुरू की जा रही है। एक यूनिट में 80 सीट आतीं हैं। इस मुताबिक आर्ट्स की हर कॉलेज में 2 यूनिट यानि 160 सीट और कॉमर्स की एक यूनिट की 80 सीटें होंगे। इस वर्ष दाखिले के रिस्पोंस देख अगामी सत्र में कोर्स व सीट बढ़ाई जाएंगी।
नए कॉलेज की तलाशी जा रही बिल्डिंग, 3 तक फाइनल कर भेजेंगे रिपोर्ट: गिरोत्रा