समीक्षकों द्वारा प्रशंसित उत्तराखंडी फिल्म खोली का गणेश 9 मई से चण्डीगढ़ में प्रदर्शित होगी
समाज में फैले जातिगत भेदभाव और शराब के दुष्प्रभाव को उजागर करती है ये फिल्म
चण्डीगढ़ : उत्तराखंडी फिल्म खोली का गणेश 9 मई से चण्डीगढ़ में प्रदर्शित होगी। खोली का गणेश के लेखक, निर्देशक और निर्माता अविनाश ध्यानी हैं। अविनाश, पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल ब्लॉक के छोटे से गाँव सुलमोड़ी से ताल्लुक रखते हैं और पहाड़ की संस्कृति व समाज के लिए लगातार काम करते आ रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड के वीर राइफलमैन जसवंत सिंह रावत पर हिंदी फिल्म 72 ऑवर्स : मार्टियर-हू नेवर डाइड बनाई थी। इसके बाद उन्होंने सुमेरु और फूली जैसी सामाजिक संदेश देने वाली फिल्में भी बनाई। खोली का गणेश उनकी पहली गढ़वाली फिल्म है, जिसमें उनके ही शिष्य शुभम सेमवाल और सुरुचि सकलानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह मार्मिक कहानी समाज में फैले जातिगत भेदभाव और शराब के दुष्प्रभाव को उजागर करती है और दर्शकों के दिल को झकझोर देती है।
फिल्म के गीतकार विनय जोशी ने भी इसमें अभिनय किया है। दीपक रावत ने दरबान दास के किरदार के माध्यम से ढोली समाज की पीड़ा को बखूबी प्रस्तुत किया है। रश्मि नौटियाल, दिव्यांशी कुमोला, गोकुल पंवार, अरविंद पंवार, राजेश नौगाईं, श्वेता थपलियाल और सुशील रानकोटी आदि सभी कलाकारों ने अपने किरदारों में जान डालकर अभिनय को जीवंत कर दिया है।
समीक्षकों ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा है कि उत्तराखंड में अब जाकर सिनेमा परिपक्व हो रहा है।