Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

सब्जी मंडी के दुकानदारों को गीले कूड़े से खाद तैयार करने के दिए निर्देश

0
260

शहर को पॉलिथिन मुक्त बनाने के लिए नगर निगम द्वारा आओ मिलकर कदम उठाए वन टाइम प्लास्टिक और पॉलिथिन को भगाएं जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार को सब्जीमंडी में मेयर मदन चौहान ने दुकानदारों की मीटिंग ली। इस दौरान दुकानदारों को पॉलिथिन के दुष्प्रभाव बताकर इसका इस्तेमाल बंद करने को जागरूक किया।

उन्होंने दुकानदारों को पोलिथीन बंद करके कपड़े के थैले में सब्जी देने के निर्देश दिए। मेयर ने दुकानदारों की मांग पर सब्जीमंडी के दोनों सिरों पर दो बड़े डस्टबिन रखने की बात की। ताकि मंडी में गंदगी ने फैले। साथ ही मंडी सुपरवाइजर दर्शन सिंह को मंडी से निकलने वाली गंदगी से खाद बनाने की सलाह दी। इसके बाद सब्जीमंडी व बस स्टैंड पर लोगों को कपड़े के बैग बांटे गए। मौके पर भाजयुमो के प्रदेश कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोचक गर्ग, टीआई हरजिंद्र सिंह छतवाल, सब्जी मंडी यूनियन प्रधान अमृत लाल वधावन, सचिव राकेश ओबराय, डायरेक्टर महेश खरबंदा, सुपरवाइजर दर्शन सिंह, हरजिंद्र सचदेवा, प्रीतम ‌सिंह, कुणाल सचदेवा आदि मौजूद रहे।

सब्जी मंडी में दुकानदारों की मीटिंग लेते मेयर मदन चौहान ।

अभी जागरुकता अभियान फिर होगा चालान: दीपक

ईओ दीपक सूरा ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा 50 माइक्रोन से अधिक वाले नॉन बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है। क्योंकि ये गलत नहीं। कभी न नष्ट होने वाली ये पॉलिथिन भूजल स्तर को प्रभावित कर रही है। पृथ्वी तल पर जमा पॉलिथिन जमीन का जल सोखने की क्षमता खत्म कर रही है। इससे भूजल स्तर गिर रहा है। प्राकृतिक तरीके से नष्ट न होने के कारण यह धरती की उर्वरक क्षमता को धीरे-धीरे समाप्त कर रही है। पॉलिथिन के इतने नुकसान होने के कारण सरकार को एनजीटी का गठन करना पड़ा।