नवांशहर। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दैनिक जागरण की खबर को टैग कर ट्वीट किया था कि सऊदी अरब में फंसी नवांशहर के गांव गढ़ी फतेह खां की मां-बेटी को छुड़ाने के लिए कदम उठाए जाएं। इस पर सुषमा ने तत्काल कदम उठाए और उसी का परिणाम है कि आज मां गुरबख्श कौर सुरक्षित वापस भारत लौट आई हैं।
गुरबख्श कौर शनिवार दोपहर को अपने गांव पहुंची। गुरबख्श ने कहा कि बेटी के बारे में उसे कुछ नहीं बताया गया है। उन्होंने कहा कि उसकी बेटी को एजेंटों ने किसी को बेच दिया है। उन्होंने बेटी का भी एक वीडियो दिखाया, जिसमें वह उन लोगों को यहां से निकाल देने की बात कह रही है। मां ने बताया कि जहां वह कैद थी वहां पर बंग्लादेश व अन्य देशों की लड़कियां भी कैद थी।
बता दें, महिला ने पिछले दिनों साेशल मीडिया पर वीडियो डालकर बेटी के साथ सऊदी अरब में फंसने की जानकारी दी थी और बचाने की गुहार लगाई थी। कैप्टन ने इस संबंध में दैनिक जागरण में छपी खबर को टैग कर सुषमा स्वराज को ट्वीट कर दाेनों की मदद का अनुरोध किया था।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट में लिखा है, ‘सुषमा स्वराज जी कृपया इस मामले को देखें। नवां शहर की ये दाेनों मां-बेटी सऊदी अरब में मुसीबत में हैं। आपके अनुरोध है कि इनकी तत्काल मदद करें।’