संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़ ने टीम के साथ किया जोन-3 के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा
– निगम के अधीन आने वाले तालाबों व नर्सरी के आसपास अतिक्रमण व अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए अधिकारियों को निर्देश, आदर्श आचार संहिता की पालना में होर्डिंग, बैनर आदि को हटाया गया
गुरुग्राम, 27 सितंबर। नगर निगम गुरुग्राम की संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़ ने एनफोर्समेंट विंग व बागवानी शाखा के अधिकारियों के साथ जोन-3 के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शुक्रवार को संयुक्त आयुक्त अधिकारियों की टीम के साथ गांव समसपुर पहुंची। यहां पर उन्होंने गांव के तालाब व आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही एनफोर्समेंट विंग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तालाब के आसपास अतिक्रमण तथा अवैध निर्माणों को हटाएं। इसके अलावा, उन्होंने सेक्टर-46 स्थित नगर निगम की नर्सरी का भी दौरा किया। यहां पर भी कुछ व्यक्तियों द्वारा नर्सरी के साथ लगती सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों से कहा कि वे अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करके सरकारी भूमि को सुरक्षित करें।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ उपस्थित एनफोर्समेंट टीम ने आदर्श आचार संहिता की पालना में क्षेत्र में राजनीतिक दलों के होर्डिंग, बैनर आदि हटाने की भी कार्रवाई की। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उनके साथ सहायक अभियंता यतेन्द्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता अखलाक अहमद व प्रियदीप, सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार व संयुक्त आयुक्त कार्यालय से कनिष्क संदूजा उपस्थित रहे।