गुरूग्राम, 23 अगस्त। नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) प्रदीप कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय में सेक्टर-57 की आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा सेक्टर से संबंधित शिकायतों को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से कहा कि वे प्राथमिक स्तर पर ही कूड़े को अलग-अलग करने बारे नागरिकों को प्रेरित करें। इसके साथ ही सेक्टर में स्थित सभी सोसायटियां अपने परिसर में ही स्वयं स्तर पर कूड़े के निष्पादन की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर कूड़ा अलग-अलग ना होने के कारण डंपिंग साईट पर मिक्स कूड़ा पहुंचता है, जिससे निष्पादन में समस्या आती है। उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपनी सोसायटी में कंपोस्टिंग प्लांट लगाएं और गीले कू़े से खाद तैयार करके उसका उपयोग सोसायटी के ग्रीन एरिया में करें। उन्होंने नगर निगम से हर संभव मदद करने का आश्वासन आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों को दिया।
संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत प्रतिदिन 50 किलोग्राम या इससे अधिक कचरा उत्पादन करने वालों को बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में रखा गया है तथा उनकी यह जिम्मेदारी तय की गई है कि वे अपने यहां स्वयं के स्तर पर ही कचरे का निष्पादन सुनिश्चित करें। नियमों की अवहेलना करने वालों पर भारी जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है तथा नगर निगम गुरूग्राम द्वारा जल्द ही एक विशेष अभियान चलाकर बल्क वेस्ट जनरेटरों की जांच की जाएगी।