चंडीगढ़.गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा अपनी पुरानी गाड़ी को लेकर मुश्किलों में फंस गए हैं। उनके पास एक पंजाब नंबर की वॉल्वो कार थी जो वे बेच चुके थे। लेकिन उसी गाड़ी से इस साल एक एक्सीडेंट हो गया था। उस एक्सीडेंट में एक बाप और 10 साल के बेटे की मौत हो गई थी। अब उनके परिवार ने कार ड्राइवर बंटी और अभिनव बिंद्रा के खिलाफ भी चंडीगढ़ जिला अदालत में क्लेम के लिए केस फाइल कर दिया है।
हादसे में मारे गए मंगत सिंह के पिता मुख्तियार सिंह (56) ने मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल में 70 लाख रुपए क्लेम का केस फाइल किया है। इनमें 50 लाख रुपए मंगत सिंह की और 20 लाख रुपए 10 साल के गुरसेवक सिंह की मौत के लिए दिए जाने की मांग की है। इस मामले की सुनवाई 19 दिसंबर को होगी।
मंगत सिंह की उम्र 32 साल थी और वह जंक डीलर था, उसकी महीने की कमाई करीब 10 हजार रुपए थी। उनका बेटा गुरसेवक दूसरी क्लास में पढ़ रहा था। दरअसल, बिंद्रा ने तो ये कार बेच दी थी लेकिन कार की रजिस्ट्रेशन अभी भी बिंद्रा के नाम पर ही थी। इसलिए उन्हें भी अब केस भुगतना पड़ेगा। मृतक के परिवार का कहना है कि कार ड्राइवर के साथ कार मालिक भी हादसे के लिए बराबर के जिम्मेदार हैं।
10 मार्च को हुआ था एक्सीडेंट :ये घटना इस साल 10 मार्च की है। बनूड़ के पास गांव खिजरगढ़ में रहने वाले 32 साल के मंगत सिंह अपने 10 साल के बेटे गुरसेवक सिंह को बाइक पर अपने गांव लेकर आ रहे थे। शाम करीब 4:45 बजे जब वे खिजरगढ़ गांव के पास पहुंचे तो एक राजपुरा से जीरकपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार (पीबी 65 एच 3049) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। कार ड्राइवर ने बाइक को ओवरटेक करने के चक्कर में ये एक्सीडेंट कर दिया।
तेज रफ्तार में थी कार :
परिवार का आरोप है कि कार ड्राइवर बड़ी ही तेज रफ्तार और लापरवाही से कार चला रहा था। उसने न ही कोई हॉर्न बजाया और न इंडिकेटर दिया। हादसे में मंगत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मंगत सिंह के बेटे गुरसेवक सिंह को सेक्टर-32 के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया। बनूड़ थाना पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। उसके खिलाफ मोहाली कोर्ट में क्रिमिनल केस चल रहा है। हालांकि बिंद्रा के खिलाफ क्रिमिनल केस तो नहीं हुआ लेकिन मृतकों के परिवार ने मोटर एक्सीडेंट क्लेम के केस में बिंद्रा को भी पार्टी बनाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today