लुधियाना/फिरोजपुर। पंजाब में वीरवार को भी शीतलहर जारी रही। सर्द हवाओं के कारण लोग परेशान रहे। ठंड से राहत पाने के लिए लोग तरह तरह के जुगाड़ करते दिखे। हालांकि, आज कोहरा अधिक न होने और दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिली। वहीं, धुंध के कारण 11 रेलगाड़ियां रद रही, जबकि 180 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। रेलगाड़ियों के देरी से चलने से कंपकंपाती सर्दी में यात्रियों को प्लेटफार्म पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
इंडिया मैट्रोलॉजिकल सेंटर चंडीगढ़ के पूर्वानुमान की मानें तो आगामी दिनों में ठंड से कुछ राहत मिलेगी। सुबह और शाम को कोहरा पड़ेगा, लेकिन दिन में धूप निकलने से मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार धुंध और शीतलहर के कारण अमृतसर सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आनंदपुर साहिब में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस, जालंधर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसी तरह कपूरथला में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पटियाला में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस और पठानकोट में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
धुंध के कारण ट्रेनें लेट
धुंध ने सभी रेलगाडिय़ों को समय की पटरी से उतार दिया है। कई-कई घंटों की देरी से चल रही रेलगाडिय़ों को पटरी पर लाने के लिए रेल प्रशासन ने वीरवार को मंडल की 11 रेलगाडिय़ों को एक दिन के लिए रद कर दिया, ताकि अगले दिन वह समय से अपने गंतव्य पर रवाना हो सकें। फिरोजपुर रेलवे मंडल की सभी सवारी, मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें 45 मिनट से 20 घंटे की देरी से चलती हुई दिखाई पड़ी। चार से पांच डिग्री सेल्सियस तापमान में प्लेटफार्मों पर यात्री रेलगाडिय़ों के इंतजार में घंटों कंपकंपाते रहे।
एडीआरएम नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि घनी धुंध का प्रकोप देखते हुए रेलगाडिय़ों की स्पीड लिमिट घटाकर 60 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी गई है। मौसम साफ होने पर गाडिय़ों की स्पीड बढ़ाई जाएगी। रेल फ्रैक्चर की घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक पर पेट्रोलिंग की जा रही है।
4 जनवरी को रद रहने वाली रेलगाड़ियां
15209 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
15210 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस
13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस
12459 नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस
12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
12231 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस
12232 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस
12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस
15210 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस
13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस
12459 नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस
12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
12231 हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस
12232 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस
12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस
नए समय से चलने वाली रेलगाड़ियां
14732 फाजिल्का-दिल्ली इंटरसिटी
14682 जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी
12716 अमृतसर-नांदेड
12550 जम्मूतवी-दुर्ग
14714 जम्मूतवी-श्रीगंगानगर
14626 फिरोजपुर-दिल्ली एक्सप्रेस
19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस
18238 अमृतसर-विलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
01708 अटारी-जबलपुर एक्सप्रेस 22432 ऊधमपुरा-इलाहाबाद
14682 जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी
12716 अमृतसर-नांदेड
12550 जम्मूतवी-दुर्ग
14714 जम्मूतवी-श्रीगंगानगर
14626 फिरोजपुर-दिल्ली एक्सप्रेस
19224 जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस
18238 अमृतसर-विलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
01708 अटारी-जबलपुर एक्सप्रेस 22432 ऊधमपुरा-इलाहाबाद
इसके अलावा बेगमपुरा एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, पूजा एक्सप्रेस, टाटा मूरी एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, नवयुग एक्सप्रेस आदि नए समय से चल रही हैं।