Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

*शिष्टाचार मैं चौधरी  रणजीत सिंह चौटाला  जी का कोई सानी नहीं -चन्द्रमोहन*

0
149

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन जी ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला  जी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आदर,मान व सत्कार के लिए आभार व्यक्त किया और सभी समस्याओ के तुरंत समाधान के लिए भी धन्यवाद किया।

पंचकूला की बिजली समस्याओ के समाधान के लिए बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने सौंपा ज्ञापन
— बिजली मंत्री ने समस्याओ के समाधान के लिए किया आश्वस्त,जल्द होगा शहर की बिजली समस्याओ का समाधान
— चंद्रमोहन ने कहा,पंचकूला में हर समस्या का समाधान करवाना प्राथमिकता

पंचकूला न्यूज(13 जून 2021)।पंचकूला शहर व आसपास के ग्रामीण इलाकों की प्रमुख बिजली समस्याओ के समाधान के लिए हरियाणा सरकार के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला को श्री चंद्रमोहन पूर्व उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने उनके निवास स्थान स्थित चंडीगढ़ पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।श्री चन्द्रमोहन ने प्रमुख रूप से पंचकूला शहर में बिजली सबडिवीजन को 4 से बढ़ाकर 8 करना,चंडीगढ़ की तर्ज पर पंचकूला शहर में भी क्रॉस लिंक्ड पोलयेथीलेने केबल(XLPE केबल) स्थापित करना,प्रत्येक सेक्टर को 66 केवी सबस्टेशन से अलग अलग फीडर देना,रिपेयर कार्य के लिए प्राइवेट एजेंसियां की जगह प्रॉपर आदेश देना,शिकायत केंद्रों की संख्या 4-5 से बढ़ाकर 12-15 करना,बिजली बिल संग्रहन केंद्रों की संख्या बढाने,गरीबो को 200 यूनिट बिजली फ्री देना,बिजली मीटरों को खम्बो की जगह विशेष पैनल में स्थापित करने जैसी समस्याओ के समाधान की मांग की है।बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को आश्वस्त किया है कि सभी समस्याओ का समाधान तुरन्त प्रभाव से करवाया जाएगा।

श्री चंद्रमोहन ने कहा कि पंचकूला शहर की हर समस्या का समाधान करवाना उनकी प्राथमिकता है।प्रदेश की भाजपा सरकार के 7 साल के कुशासन में विकास कार्यो में अनदेखी के कारण निरन्तर आमजन को टैक्स भरने के बावजूद समस्याओ का सामना करना पड़ता है।ऐसे में निरन्तर चंद्रमोहन जनता की आवाज बन समस्याओ का समाधान करवाने के लिए कार्य कर रहे है।

— 4 से बढ़ाकर 8 बिजली सबडिवीजन बनाने की मांग..

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को सौंपे गए ज्ञापन में पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने जिला पंचकूला की बिजली संबंधित समस्याओ के समाधान के लिए मांग की है।उन्होंने पंचकूला शहर की बढ़ती जनसंख्या व उपभोक्ताओं को देखते हुए सब डिवीजन की संख्या को 4 से बढ़ाकर 8 करने की मांग की है जिससे प्रत्येक सबडिवीजन अधिकतम 15000 उपभोक्ताओं की समस्याओ को पूरा कर सके।

— चंडीगढ़ की तर्ज पर पंचकूला शहर में भी क्रॉस लिंक्ड पोलयेथीलेने केबल(XLPE केबल) स्थापित करने की मांग..

श्री चंद्रमोहन ने बिजली मंत्री से कहा कि शहर में लगभग 85 की संख्या में 11 केवी फीडर है जो विभिन्न क्षेत्रों और गांवों /कॉलोनियों के बिजली वितरण की आवश्यकता को पूरा करते हैं और ये सभी ओवरहेड लाइन हैं और जब भी आंधी / बारिश आती है तो आपूर्ति बंद कर दी जाती है।कई घंटों तक आपूर्ति बाधित रहती है और निवासियों को परेशानी होती है।चंडीगढ़ शहर की तर्ज पर एक्सएलपीई केबल उपलब्ध कराकर इन ओवरहेड 11 केवी फीडरों को भूमिगत किया जाए ताकि बारिश / आंधी के दौरान शहर के निवासियों को सुचारू बिजली आपूर्ति उपलब्ध हो सके।

— चंडीगढ़ की तर्ज पर ही आंतरिक आपूर्ति प्रणाली को अंडरग्राउंड किया जाए..

श्री चंद्रमोहन ने कहा कि सेक्टरों में आंतरिक आपूर्ति प्रणाली भी ओवरहेड लाइनों पर चल रही है जो कि 40 साल पुरानी है और बिछाई गई लाइनें आमतौर पर दोषपूर्ण हो जाती हैं जिससे निवासियों को बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। इसे पायलट प्रोजेक्ट बनाकर आंतरिक विद्युत वितरण लाइनों को भी सेक्टर-8 चंडीगढ़ की तर्ज पर अंडरग्राउंड किया जाए, जहां इसी तरह की लाइन को अंडरग्राउंड बनाने का काम शुरू किया गया है क्योंकि पंचकूला भी ट्राइसिटी का हिस्सा है।

— प्रत्येक सेक्टर को 66 केवी सबस्टेशन से अलग अलग फीडर दिया जाए…