चण्डीगढ़ में शाम-ए बनारस 24 सितम्बर को : भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां की दत्तक पुत्री पद्मश्री डॉ. सोमा घोष प्रस्तुत करेंगी शास्त्रीय संगीत और शहनाई वादन
शारदा ग्लोबल इवेंट व प्राचीन कला केंद्र के तत्वधान में किया जा रहा है भव्य आयोजन
चण्डीगढ़ : भारतीय संस्कृति और कला को बढ़ावा देने व चण्डीगढ़ निवासियों को संगीत में सराबोर करने के लिए यहां सेक्टर 16 स्थित पंजाब कला भवन में 24 सितंबर को शाम 6 बजे से शारदा ग्लोबल इवेंट व प्राचीन कला केंद्र के तत्वधान में भव्य शाम-ए बनारस (सीज़न-2) का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए शारदा ग्लोबल के रीज़नल डायरेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था शारदा ग्लोबल इवेंट व प्राचीन कला केंद्र के तत्वधान में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में शहनाई के उस्ताद भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां की दत्तक पुत्री व मशहूर गायिका पद्मश्री डॉ. सोमा घोष की शानदार प्रस्तुति होगी। डॉ. सोमा घोष ने संगीत के परंपरा अनुसार चैती, कजरी, टप्पा, ठुमरी, दादरा के अलावा गजल गायकी में भी ख्याति प्राप्त की है। घोष पहली ऐसी भारतीय गायिका हैं जिन्हें संसद भवन में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर मिल चुका है और भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में इनके योगदान को देखते हुए पद्मश्री से सम्मानित किया है। राकेश शर्मा ने बताया कि इसके अलावा कार्यक्रम में बनारस घराने के मशहूर तबला वादक सिद्धार्थ मिश्रा व कृष्ण उपाध्याय, हारमोनियम वादक पंकज मिश्रा, सितार वादक अमरेंद्र मिश्रा, प्रियंका पाठक, हेमंत सिंह और बांसुरी वादक प्रांजल सिंह आदि कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान बनारस घराना द्वारा बनारसिया क्लासिकल फ्यूजन बैंड की प्रस्तुति भी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम पदम् विभूषण पंडित किशन महाराज की 98वीं जयंती को समर्पित रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मॉडल इकोनामिक टाउनशिप लि., एक्सईएएम एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड, मैक्सस, पीसी पावर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और सीयू आदि संस्थानों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। राकेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा केपी सिंह की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। इसके अतिरिक्त सम्मानित अतिथिग चण्डीगढ़ के डीजीपी प्रवीर रंजन, स्पैशल होम सेक्रेटरी विनोद पी कावले के साथ स्पेशल गेस्ट के रूप में प्राचीन कला केंद्र की संस्थापक डा. शोभा कौसर, आचार्य कुल, चण्डीगढ़ के चेयरमैन केके शारदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड जनरल मैनेजर वीवी नटराजन, एक्सइएएम वैंचर्स प्राइवेट लि. के सीएमडी एवं सीआईआई नार्दर्न रीजन चंडीगढ़ के वाइस चेयरमैन दीपक कंसल, मैक्सस जीरकपुर के एमडी विवेक सिंगला, चण्डीगढ़ प्रैस क्लब के अध्यक्ष नलिन आचार्य एवं इंडस्ट्रियल पावर कंट्रोल के एमडी ठाकुर ओंकार सिंह भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस विशाल कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। समारोह के दौरान सभी सम्माननीय अतिथियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
मीडिया निमंत्रण
पंजाब कला भवन में भव्य शाम-ए बनारस का आयोजन 24 सितंबर को शाम 6 बजे से किया जा रहा है जिसमें भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां की दत्तक पुत्री पद्मश्री डॉ. सोमा घोष शास्त्रीय संगीत और शहनाई वादन प्रस्तुत करेंगी। मीडिया के सभी साथी कवरेज हेतु सादर आमंत्रित हैं।