Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

शहीदों की शहादत अविस्मरणीय है- गुप्ता

0
256

पंचकूला, 11 नवंबर- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मातृभूमि पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है। शहीद कौशल के स्मारक पर श्री गुप्ता ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री गुप्ता आज यहां जलौली गांव में शहीद कैप्टन रोहित कौशल के 25वें बलिदान दिवस की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर शहीद के स्मारक पर पंचकूला उपायुक्त मुकेश आहूजा, नगर निगम के कमीशनर आर. के. सिंह, निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, रेडक्राॅस की सेकटरी सविता अग्रवाल, कैप्टन शहीद रोहित कौशल के पिता एसएस कौशल, माता वीना कौशल, बहन अप्रणा कौशल, पश्चिमी कमांड के कर्नल तेजवीर सिंह और सैनिक बोर्ड के सचिव नरेश कुमार व अन्य राजनैतिक व गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद रोहित कौशल ने जम्मू कश्मीर मंे उग्रवादियों से लड़ते हुए भरी जवानी में अपने प्राणों की आहुति दी। आज शहीद रोहित कौशल भले ही हमारे बीच में नहीं है, उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जायेगा। कैप्टन रोहित कौशल नवंबर 1995 को जम्मू कश्मीर के डोडा जिला में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे। वे कंपनी कंमाडर थे, जिन्होंने बड़ी वीरता एवं निडरता से उग्रवादियों का सामना किया तथा सीने में गोलियां लगने के बाद भी दो उग्रवादियों को ढेर कर दिया था। भारत सरकार ने उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत शौर्य अवार्ड (सेना मैडल) से सम्मानित किया। शहीद कैप्टन रोहित की शहादत से न सिर्फ देश व अपने माता-पिता को गौरवांवित किया, बल्कि वे देश व प्रदेश के युवाओं के प्रेरणास्रोत भी बने।
श्री गुप्ता ने शहीदी दिवस पर रेडक्राॅस व श्री शिव कावड महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाये गये रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। हर व्यक्ति को रक्तदान में भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे शरीर में किसी प्रकार की खून की कमी नहीं होती है और अपने आप ही शरीर में रक्त की पूर्ति हो जाती है। हरियाणा के जवानों का देश की सेना में अहम योगदान है।
उपायुक्त ने शहीद कौशल के शहीदी दिवस पर बोलते हुए कहा कि इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है कि हमें अपनी मातृभूमि के लिये हमेशा सबकुछ न्यौछावर करने के लिये तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिये नगर निगम, रेडक्राॅस व श्री शिव कावड महासंघ चेरिटेबल ट्रस्ट के अधिकारियों का भी विशेषतौर पर आभार व्यक्त किया।

फोटो कैप्शन- 1 से 2 हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता कैप्टन शहीद रोहित कौशल के शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।
3 शहीद कौशल के शहीदी दिवस पर रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देते हुए विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचायती राज संस्थाओं में आठ प्रतिशत आरक्षण देने के ऐतिहासिक निर्णय पर पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का आभार जताया।
पंचकूला, 11 नवंबर- बीसी.ए वर्ग के लोगों को पंचायती राज संस्थाओं में आठ प्रतिशत आरक्षण देने के ऐतिहासिक निर्णय को लेकर पिछड़ा वर्ग समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का आभार जताया है। इस निर्णय को लेकर समाज के लोगों ने पंचकुला पहुंचने पर डिप्टी स्पीकर का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश के पिछड़ा वर्ग समाज के लोग आगामी 29 नवंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का अभिनंदन करेंगे। प्रदेश स्तरीय समारोह हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। प्रदेशभर के पिछड़ा वर्ग समाज के लोग समारोह में हिस्सेदारी करेंगे और मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा सत्र में अनेक ऐसे बिल पारित किए गए हैंए जिनकी मांग काफी लंबे अरसे से की जा रही थी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि बीसी.ए वर्ग के लोगों को पंचायती राज संस्थाओं में आठ प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय से इस वर्ग के लोगों को और अधिक प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतोंए पंचायत समितियों तथा जिला परिषदों में महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए यह बिल काफी अहम साबित होगा और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पंचायती राज सस्थाओं में निर्वाचित होकर विकास के नए आयाम स्थापित करेंगी। इसी प्रकार से ग्राम पंचायतों के लिए ष्राइट टू रीकॉलष् का बिल भी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही को तय करेगा।
इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, कान्हा राम, जय प्रकाश, हरि सिंह, रामभगत, डूंगर सिंह, प्रेम, रोहताश, मोहर सिंह, वेदप्रकाश, जगदीश प्रसाद, लिप्टी सिंह, राजेराम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।