चंडीगढ़ सुनीता शास्त्री : प्राकृतिक संसाधनकंपनी वेदांता रिसोर्सेज नेकहा है किउसने 2019-20 में भारत मेंसरकारी खजाने में4.66 अरबडॉलर या 34,018 करोड़ रुपयेका योगदान दियाहै।वेदांता रिसोर्सेज की ताजा रिपोर्ट मेंकहा गया हैकि कुल मिलाकरवित्त वर्ष केदौरान उसने विभिन्न देशोंमें सरकारी खजानेमें 4.7 अरब डॉलरया 34,310 करोड़ रुपये कायोगदान दिया है।वेदांता रिसोर्सेज केचेयरमैन अनिल अग्रवाल नेकहा, पारदर्शिता कीअपनी प्रतिबद्धता केतहत हम पांचवीं करपारदर्शिता रिपोर्ट पेश कर रहेहैं। वित्त वर्ष2019-20 मेंसरकारी खजाने मेंहमारा योगदान 4.7 अरबडॉलर रहा है, जो हमारे एकीकृतकारोबार का 40 प्रतिशत है।कंपनी काज्यादातर योगदान भारत मेंरहा है क्योंकि यहींसमूह का अधिकांश कारोबारी परिचालन है।कंपनी नेइस दौरान छत्तीसगढ़, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, गोवा औरकर्नाटक को बॉक्साइट, सीसा-जस्ता, लौह अयस्क, कच्चे तेल औरप्राकृतिक गैस के खननके आधार पर139.8 करोड़डॉलर या 10.205 करोड़ रुपयेदिए हैं।
पिछले सात सालके दौरन वेदांता नेसरकारी खजाने में46.4 अरबडॉलर या 3,38,720 करोड़ रुपयेका योगदान दियाहै, जो उसकेएकीकृत कारोबार का39 प्रतिशत बैठताहै। मौजूदा सरकारके कार्यकाल मेंसात साल मेंकिसी कंपनी द्वारादिया गया यहसबसे बड़ा योगदानहै।
Home
Chandigarh Tricity वेदांता रिसोर्सेज ने 19-20 में सरकारी खजानेमें 34,000 करोड़ रुपये कायोगदान दिया
Mirror 365 - NEWS THAT MATTERSDear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com
Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020