पानीपत. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला को चित्त करने के लिए जींद उपचुनाव के चक्रव्यूह में फंसाया है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में कहा- हरियाणा में कांग्रेस के युद्धरत गुटों ने हवा में उड़ रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला को चित करने के लिए जाल में फंसाकर जींद उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया है।
हरियाणा में #कांग्रेस के भिन्न – भिन्न युद्धरत गुटों ने हवा में उड़ रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता #सुरजेवाला को चित करने के लिए जाल (Trap) में फंसाकर जींद उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया है ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 11, 2019
इधर, तंवर बोले-जींद की जनता बहुत समझदार
कांग्रेस में एकता, कार्यकर्ताओं के जुझारूपन, जनता में प्रदेश कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष से भाजपा की बौखलाहट स्पष्ट हो रही है। जींद की जनता बहुत समझदार है और माहौल बता रहा है कि वे कांग्रेस के योग्य, शिक्षित और मेहनती उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला को भारी मतों से जिताने का मन बना चुकी है। -अशोक तंवर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today