पटियाला| विजय मर्चेंट ट्राॅफी अंडर-16 में पंजाब की टीम में क्रिकेट हब एकेडमी के 4 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। कोच कमलप्रीत सिंह संधु ने बताया कि इनमें स्पिनर वंशीस ने एमएल मरकन ट्राफी में 5 मैचो में सर्वाधिक 39 विकेट लिए। आलराउंडर हरजस ने 5 मैचों में 34 विकेट के साथ दो अर्धशतक लगाए। कबीर गर्ग ने सेमीफाइनल में 100 और ध्रुव राहुल ने फाइनल में शतक लगाए। इसके आधार पर ही चारों का सलेक्शन हुआ। उम्मीद है इनकी परफॉर्मेंस बढ़ती रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today