
दैनिक भास्कर
Jun 01, 2020, 08:50 AM IST
जालंधर. निजी स्कूलों की मनमानियों के खिलाफ संघर्ष कर रही जालंधर के एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा नोबल ने शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला व आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान के घर के समक्ष धरना दे रोष प्रदर्शन किया। नोबल ने विजय इंदर सिंगला व भगवंत मान के घर के समक्ष 1-1 घंटा धरना दिया।
आरोप है कि शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने परिजनों को लॉकडाउन की ट्यूशन फीस देने का फरमान सुनाकर पंजाब के लोगों से धोखा किया है। जबकि वादे के बावजूद आप पार्टी ने निजी स्कूल माफिया के विरूद्ध कोई संघर्ष शुरू नही किया है। मांग की गई कि अपने वादे के अनुसार लोगों को निजी स्कूलों की लूट से निजात दिलाई जाए।
नोबल ने बताया कि विजय इंदर सिंगला ने लॉकडाउन के शुरू में आदेश दिया था कि कोई भी स्कूल बच्चों से लॅाकडाउन की फीस नही लेगा। परंतु अब वह परिजनों को ट्यूशन फीस देने का फरमान सुना चुके हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि शिक्षा मंत्री की निजी स्कूलों से मिलीभगत है।