लुधियाना । न्यूजीलैैंड के ऑकलैैंड शहर में रह रहे लुधियाना के युवक की समुद्र में डूबने से मौत हो गई। मृतक जनकपुरी निवासी अखिल तांगड़ी (21) को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उधर, लुधियाना में रह रहे निखिल के माता-पिता को बेटे का सिर्फ एक्सीडेंट बताया गया, तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। अभी उन्हें पता नहीं कि बेटे की मौत हो चुकी है। फिलहाल न्यूजीलैंड से अखिल का शव उसके घर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पार्टी के बाद हुआ हादसा
सूत्रों के अनुसार निखिल 1 दिसंबर को दोपहर ढाई बजे अपने दो दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने के बाद न्यूजीलैंड के माउरी बे बीच पर स्वीमिंग के लिए चला गया। इस दौरान पानी के तेज बहाव के कारण वह समुद्र में डूब गया। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वहां की पुलिस को दी। सूत्रों के मुताबिक हेलीकॉप्टर की मदद से अखिल को पानी से बाहर निकाला गया।
माता-पिता की हालत बिगड़ी
उधर, परिवार की ओर से अखिल की मां कोमल और पिता संजय को सिर्फ इतना ही बताया गया कि उसका एक्सीडेंट हो गया। इतना सुनने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पढ़ाई के लिए गया था न्यूजीलैंड
6 महीने पहले अखिल ने बीबीए की पढ़ाई पूरी की थी। जिसके बाद बिजनेस की आगे की पढ़ाई के लिए वो न्यूजीलैैंड के ऑकलैंड में शिफ्ट हुआ था। उसका एक बड़ा भाई है। लेकिन लाडला बेटा होने के चलते परिवार ने उसे विदेश भेज तो दिया, लेकिन उनका भी दिल अखिल के बिना नहीं लग रहा था। लेकिन हादसे की सूचना मिलते ही पूरे परिवार और मोहल्ले में मातम का माहौल बन गया।
परिवार को किया सूचित
हादसे के बाद न्यूजीलैैंड पुलिस ने ऑकलैैंड स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी भवदीप ढिल्लों के साथ संपर्क किया। जिन्होंने इसका पता चलते ही लुधियाना अखिल के परिवार को इसकी सूचना दी। वही इस मामले में कागजी कार्रवाई पूरी कर अखिल के शव को लुधियाना लाने का काम कर रहे हैं। लेकिन फिर भी शव को लुधियाना पहुंचने में 5 से 6 दिन का समय लगेगा।