Mirror 365 - NEWS THAT MATTERS

Dear Friends, Mirror365 launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards www.mirror365.com

Posted by Surinder Verma on Wednesday, June 17, 2020

रेखा बर्थडे: जिस उम्र में बच्चे स्कूल जाते हैं उस उम्र में करना पड़ा काम, रंग और मोटापे का भी उड़ता था मजाक, एक्ट्रेस नहीं जिन्दगी में कुछ और बनना चाहती थीं, लेकिन आज तक पूरी नहीं हुई वो ख्वाहिश

0
350

एंटरटेनमेंट डेस्क. रेखा आज (बुधवार) अपना 64वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को मद्रास में हुआ था। रेखा को अपनी जिंदगी में काफी दर्द झेलना पड़ा। वे कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी लेकिन मजबूरी में उन्हें फिल्मों में काम करना पड़ा। तमिल फिल्मों में काम करने के साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया। जब वे बॉलीवुड फिल्मों में आई तो उनके रंग और मोटापे को लेकर खूब मजाक बनाया गया था। बावजूद इसके रेखा ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने अपने दम पर फिल्मों में नाम कमाया। रेखा की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होने लगी। 13 साल की उम्र से शुरू किया था फिल्मों में काम…

– जब बच्‍चे स्‍कूल जाते हैं और दोस्‍तों के साथ खेलते हैं उस उम्र में रेखा ने कैमरे को फेस करना शुरू कर दिया था। उस दौर के बारे में रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था- 'मैं कभी भी एक्‍ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। लेकिन घर के हालात ने मुझे वहां तक पहुंचा दिया'।

– रेखा तमिल फिल्‍मों के रास्ते हिंदी सिनेमा में आईं थी। हिंदी फिल्मों में शुरू में उनका खूब मजाक बनाया गया। उनका रंग सांवला था और बेहद मोटी भी थी। लेकिन आगे चलकर रेखा ने खुद को बदला, अपनी भाषा से लेकर रूप रंग तक के मामले में खुद को ग्रूम किया।

फैमिली चाहती थी रेखा
संघर्षों से गुजरकर रेखा उस मुकाम पर तो पहुंच गईं थी जिसे कामयाबी कहते हैं। लेकिन उनकी जिंदगी में बहुत बड़ी कमी रह गई। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- 'मैं एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। बस शादी कर घर बसाना चाहती थी। पति और बच्चे चाहती थी'।

– रेखा की लाइफ में कई शख्‍स आए। उनका नाम कईयों से जुड़ा लेकिन कोई भी रिश्ता मुकाम तक नहीं पहुंच पाया।

कभी महसूस नहीं कर पाई पिता को
रेखा ने पिता को देखा पर वे कभी उन्हें महसूस नहीं कर पाईं। रेखा के पिता जैमिनी गणेशन थे। एक चैट शो में रेखा ने पिता के बारे में कहा था- मैंने उन्‍हें देखा पर महसूस नहीं किया। जब लोग फादर बोलते हैं तो मुझे चर्च के फादर सबसे पहले याद आते हैं। मैं ये भी नहीं कहूंगी कि मैंने उन्‍हें बहुत याद किया क्‍योंकि ये रिश्‍ता कभी था ही नहीं।

इन हिट फिल्मों में किया रेखा ने काम
रेखा ने 'सावन भादो', 'गोरा और काला', 'धर्मा', 'नमक हराम', 'दो अनजाने', 'खून पसीना', 'घर', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'मि. नटरवरलाल', 'सुहाग', 'खूबसूरत', 'उमराव जान', 'सिलसिला', 'खून भरी मांग' जैसी हिट फिल्मों में काम किया।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

रेखा बर्थडे, 64 साल की उम्र रेखा, Rekha Birthday, Rekha Does Want To Be Actress But Due to Some Condition She Work In Films